होम / PM Modi To Attend 56th DGP Conference प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डीजीपी कांफ्रेंस को करेंगे संबंधित

PM Modi To Attend 56th DGP Conference प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डीजीपी कांफ्रेंस को करेंगे संबंधित

• LAST UPDATED : November 21, 2021

PM Modi To Attend 56th DGP Conference 

इंडिया न्यूज़, लखनऊ: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डीजीपी कांफ्रेंस को संबंधित करेंगे। बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन चल रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी भाग लेने पहुंचे हैं। सम्मेलन के दौरान कल देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। प्रधानमंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। आज पीएम संबंधित विषयों पर अपने विचार रखेंगे।

सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधित विषयों पर चर्चा (PM Modi To Attend 56th DGP Conference)

आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम की नई चुनौती और उसके समाधान, नारकोटिक्स को लेकर सामने आ रही मौजूदा समय की चुनौतियों पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद और सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सत्रों में मौजूद रहे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आज उन सभी विषयों पर वह अपनी बात रखेंगे जो शनिवार को चर्चा के दौरान अहम मुद्दे के रूप में उभरी हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री कुछ सुझाव भी अधिकारियों को दे सकते हैं।

डीजीपी सम्मेलन के दौरान दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों (PM Modi To Attend 56th DGP Conference)

यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांफ्रेंस में आए अधिकतर अफसरों ने खुले मन से पुलिस मुख्यालय के भवन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि डीजीपी सम्मेलन के दौरान दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के मुखिया भवन की भव्यता को ही देखते रहे।

बता दें कि यह सिग्नेचर बिल्डिंग है और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसे बनाया गया है। नौ तल की इस बिल्डिंग में इस बिल्डिंग और परिसर में सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम हैं। यहां प्रवेश करने वालों की तीन स्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है

Also Read : एडिड कॉलेज के सेवानिवृत्त स्टाफ की पेंशन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी

Connect With Us:-  Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox