pm modi rally
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana PM Modi Rally: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब तूल पकड़ती जा रही हैं । सभी पार्टियां अब प्रचार-प्रसार में लग गई हैं। हरियाणा में कई पार्टियों ने रैलियां निकालना भी शरू कर दी हैं । लेकिन हरियाणा में अब रंग जमाने आ रहे हाँ पीएम मोदी। दरअसल,सत्तारूढ़ बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरी ताकत से जुट गई है। इस बार बीजेपी सभी जातीय समीकरणों के साथ-साथ कांग्रेस के भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिशों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें पीएम की चुनावी रैलियों का शेड्यूल भी लगभग फिक्स हो गया है।पीएम मोदी चुनाव से पहले 5 रैलियां करेंगे।
Chhatrapal Singh Resigns : पूर्व मंत्री प्रो छत्रपाल सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दिया
दरसा खबर यह है कि पीएम मोदी 14 सितंबर से हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत कर देंगे। वहीं पीएम मोदी 14 सितंबर को पहली रैली हरियाणा की धर्मनगरी यानी कुरुक्षेत्र में करेंगे। आपको बता दें इसी इलाके की लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीजेपी उम्मीदवार हैं। और सैनी, कुरुक्षेत्र से सांसद भी रहे हैं। कुरुक्षेत्र में पीएम रैली के स्वागत की तैयारियां जोरो शोरो से की जा रही हैं ।
कुरुक्षेत्र के बाद पीएम मोदी 4 रैलियां करेंगे । पीएम मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 5 चुनावी रैलियां करेंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।बीजेपी यहां लोकल मुद्दों के साथ-साथ कांग्रेस के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाएगी और भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद विधायकों को टिकट दिए जाने को भी बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है। चुनावी रणनीति में बीजेपी का फोकस गैर जाट जातियों पर भी रहेगा। बीजेपी ने इस बार चुनाव में 13 जाट उम्मीदवारों को अब तक चुनावी मैदान उतारा है।
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…