India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi in Haryana: हरियाणा की महिलाओं के लिए आज बेहद खास दिन होने वाला है। केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ही आज का दिन बेहद अहम है क्यूंकि आज यानी 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पानीपत के सेक्टर 13-17 के मैदान से बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे।आपको बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे पानीपत पहुंचेंगे। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेशभर से आई महिलाओं को संबोधित करेंगे। आपकोबता दें इस शुभकार्य के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। आपको बता दें इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मंच से ही पांच बीमा सखी को प्रमाण पत्र भी देंगे।
आपको बता दें विधानसभा चुनाव में भाजपा की दूसरी बार जीत होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार पानीपत पहुंचेंगे । साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और प्रदेश की मंत्री श्रुति चौधरी भी प्रधानमंत्री संग मौजूद रहेंगे। जिसके चलते आस पास के सभी इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं SPG ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा संभाल ली है।
Nana Patekar: नाना पाटेकर का बड़ा खुलासा! अगर एक्टर नहीं होते तो अंडरवर्ल्ड का हिस्सा होते
आपको बता दें इस कार्येक्रम का असल उद्देश्य महिलाओं को बड़ी सौगात देना है। दरअसल, इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बीमा सखी योजना से देशभर में बतौर एजेंट एक लाख महिलाओं को जोड़े जाने की योजना है। प्रथम चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा। इनमें हरियाणा की लगभग 18 हजार महिलाएं शामिल होंगी।