होम / Kurukshetra News: 14 सितंबर को हरियाणा के धर्मनगरी पहुंचेंगे PM Modi, बनाएंगे BJP का माहौल

Kurukshetra News: 14 सितंबर को हरियाणा के धर्मनगरी पहुंचेंगे PM Modi, बनाएंगे BJP का माहौल

• LAST UPDATED : September 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं । कई दलों ने तो प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। वहीं अब प्रदेश में असल रंग जमाने पहुंचेंगे PM Modi। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को धर्मनगरी यानी कुरुक्षेत्र पहुंचेगे। जहां पर वो थीम पार्क में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली दोपहर के बाद दो बजे आयोजित की जाएगी। साथ ही इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

Haryana Assembly Election: ‘राजनीति के लिए ही अपनी कुश्ती को बर्बाद…’, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

5 रैलियों का किया गया आयोजन

धर्मनगरी में रैली के बाद पीएम मोदी अन्य जिलों में भी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी 14 सितंबर से हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत कर देंगे। वहीं पीएम मोदी 14 सितंबर को पहली रैली हरियाणा की धर्मनगरी यानी कुरुक्षेत्र में करेंगे। आपको बता दें इसी इलाके की लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीजेपी उम्मीदवार हैं। और सैनी, कुरुक्षेत्र से सांसद भी रहे हैं। कुरुक्षेत्र में पीएम रैली के स्वागत की तैयारियां जोरो शोरो से की जा रही हैं ।

Haryana Election: चुनाव आयोग का मानवाधिकार आयोग के खाली पदों पर बड़ा फैसला, कांग्रेस पार्टी ने की थी शिकायत