होम / Haryana PM Modi’s Rally: सोनीपत में PM Modi की रैली, 26 सितंबर को हरियाणा में होगा जश्न का माहौल

Haryana PM Modi’s Rally: सोनीपत में PM Modi की रैली, 26 सितंबर को हरियाणा में होगा जश्न का माहौल

• LAST UPDATED : September 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana PM Modi’s Rally: हरियाणा विधानसभा के चलते प्रचार में तेजी आ गई है। लगभग सभी पार्टियां रैली कर चुकी हैं। अब इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को सोनीपत में एक रैली को संबोधित करेंगे। ये रैली हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए उनकी दूसरी जनसभा होगी।इस बात की जानकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मंगलवार को दी है। वहीं बडोली ने इस बात की जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो भी जारी करेंगे। इस बार बीजेपी के मेनिफेस्टों में हर बात का ध्यान रखा गया है। उन्होंने इस बात का दावा भी किया है कि बीजेपी राज्य में सत्ता में रहेगी।

  • बडोली ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
  • 26 सितंबर को सोनीपत में PM Modi का धमाल

Haryana Assembly Elections: ‘JJP-INLD और गोपाल कांडा BJP के…,’ दीपेंद्र हुड्डा का चुनावी दौड़ को लेकर बड़ा बयान

बडोली ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

पीएम मोदी की रैली की जानकारी देते हुए बडोली ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम करती है। वहीं बडोली ने कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी पार्टी केवल झूठ और लूट की राजनीति करती है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में सरकार बनाने का उनका सपना पूरा नहीं होगा। उन्होंने रोहतक में संवाददाताओं से कहा कि , ‘प्रधानमंत्री मोदी जी 26 सितंबर को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के में एक रैली को संबोधित करेंगे।’ प्रदेश भाजपा प्रमुख ने इस बात की जानकारी भी दी कि प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में कुछ और रैलियों को भी संबोधित करेंगे, जिनमें हिसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भी एक रैली शामिल है।

Amit Shah: हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, अग्निवीर योजना पर लिया बड़ा फैसला

26 सितंबर को सोनीपत में PM Modi का धमाल

हरियाणा में पीएम मोदी की रैली की खबर ने सियासी हलचल तेज कर दी है। वहीं हरियाणा वासियों को बड़ी बेसब्री से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली का इंतजार है । दरअसल, यह रैली 26 सितंबर को सोनीपत में होगी जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। ये रैली हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए उनकी दूसरी जनसभा होगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा के 8 जिलों में होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT