India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana PM Modi’s Rally: हरियाणा विधानसभा के चलते प्रचार में तेजी आ गई है। लगभग सभी पार्टियां रैली कर चुकी हैं। अब इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को सोनीपत में एक रैली को संबोधित करेंगे। ये रैली हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए उनकी दूसरी जनसभा होगी।इस बात की जानकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मंगलवार को दी है। वहीं बडोली ने इस बात की जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो भी जारी करेंगे। इस बार बीजेपी के मेनिफेस्टों में हर बात का ध्यान रखा गया है। उन्होंने इस बात का दावा भी किया है कि बीजेपी राज्य में सत्ता में रहेगी।
पीएम मोदी की रैली की जानकारी देते हुए बडोली ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम करती है। वहीं बडोली ने कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी पार्टी केवल झूठ और लूट की राजनीति करती है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में सरकार बनाने का उनका सपना पूरा नहीं होगा। उन्होंने रोहतक में संवाददाताओं से कहा कि , ‘प्रधानमंत्री मोदी जी 26 सितंबर को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के में एक रैली को संबोधित करेंगे।’ प्रदेश भाजपा प्रमुख ने इस बात की जानकारी भी दी कि प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में कुछ और रैलियों को भी संबोधित करेंगे, जिनमें हिसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भी एक रैली शामिल है।
Amit Shah: हरियाणा में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, अग्निवीर योजना पर लिया बड़ा फैसला
हरियाणा में पीएम मोदी की रैली की खबर ने सियासी हलचल तेज कर दी है। वहीं हरियाणा वासियों को बड़ी बेसब्री से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली का इंतजार है । दरअसल, यह रैली 26 सितंबर को सोनीपत में होगी जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। ये रैली हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए उनकी दूसरी जनसभा होगी।