प्रदेश की बड़ी खबरें

Narendra Modi Kurukshetra Rally : पीएम मोदी की कुरुक्षेत्र रैली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के पुख्ता प्रबंध

इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narendra Modi Kurukshetra Rally : हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। सभी दलों के स्टार प्रचारक पूरी तैयारी के साथ मैदान में आ चुके हैं। वहीं इसी कड़ी में आज शनिवार को कुरुक्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं। मोदी की ये रैली थानेसर विधानसभा क्षेत्र में रखी गई है। हलांकि इस रैली के जरिए पीएम कई सीटों पर दांव साधेंगे। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए कुरुक्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का रैली स्थल पर पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है। हजारों की संख्या में यहां पर लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे।

Narendra Modi Kurukshetra Rally : रैली स्थल पर कई जिलों की पुलिस तैनात

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में हो रही इस रैली के लिए कई जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है। कुरुक्षेत्र में वीवीआईपी के आगमन के दौरान सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद रैली के लिए तैनात सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

जी हां, आपको पुन: जानकारी दे दें कि आज प्रधानमंत्री हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर दोपहर बाद पहुंचेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंध बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस के 8 एसपी, 20 डीएसपी सहित पुलिस की 8 कम्पनी तैनात की गई है।

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पूर्णत: पाबंदी

प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र दोरे के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि शनिवार को कुरुक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कंम्पनी या व्यक्ति को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Haryana Election 2024: Congress-BJP की बड़ी मुश्किलें, बागियों को मनाने के लिए इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

चप्पे-चप्पे पर रहेगी की पुलिस की नजर

जिला पुलिस द्वारा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, रैली स्थल थीम पार्क पर निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली स्थल एरिया में शरारती तत्वों और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस की टीमों द्वारा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को भी चेक किया जा रहा है। रैली स्थल में आने वाले सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। रेली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मेटल डिटेक्टरों से होकर गुजरना होगा। रैली स्थल में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

रैली स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं ले जाने की पाबंदी

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री की कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान आम लोगों पर कई तरह की वस्तुओं के ले जाने पर पाबंदी रहेगी। रैली स्थल पर कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट सहित तम्बाकू के उत्पाद, प्रतिकृत बंदूकें और गोला बारूद सहित अग्नि शास्त्र, विस्फोटक और आग लगाने वाले उपकरण जैसे- लाइटर, माचिस नहीं ले जा सकता। इसके साथ-साथ किसी प्रकार के हथियार जैसे चाकू, लाठी सहित नुकीली और खतरनाक वस्तुओं, फेंकने योग्य वस्तुओं जैसे पानी की बोतलें, पत्थर आदि पर पर भी पाबन्दी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के वस्त्र जैसे चुन्नी, लेडीज पर्स और बैग ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट नहीं चाहती थीं…, वकील हरीश साल्वे ने किया बड़ा दावा

23 विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे पीएम

रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जो कि चुनाव सभा विधानसभा का विधिवत शंखनाद रहेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है और बीजेपी की सरकार बनेगी।

शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद

वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट से लेकर पुराने बस स्टैंड तक वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 14 सितम्बर शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, आडिटोरियम, स्पोर्टस ग्राउंड, एनआईटी एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र शहर में भारी वाहनों की एन्ट्री बंद रहेगी।

इन रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं मुसाफिर

प्रधानमंत्री शनिवार को थानेसर विधानसभा में थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। जिससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस ने यातायात डायवर्जन के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही लोगों से कुछ सड़कों पर जाने से बचने के लिए अपील की है। पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि पिहोवा से आने वाले भारी वाहन यमुनानगर करनाल वा दिल्ली और अम्बाला जाने के लिए पिहोवा नरकातारी से ढांड रोड मिर्जापुर टी-प्वाईंट दयालपुर किरमिच रोड, चनारथल किरमिच रोड बीआर चौंक से होते हुए यमुनानगर, करनाल और दिल्ली व अम्बाला जा सकते हैं।

Haryana PM Modi: कुरुक्षेत्र में जश्न का माहौल, रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, ये रहेगा रूट प्लान

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

CM Nayab Saini ने कालका वासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…

4 hours ago

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

4 hours ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

4 hours ago