होम / PM Modi in Haryana: हरियाणा में PM Modi के स्वागत में हो रही भव्य तैयारी, ड्रोन से हो रही कार्यक्रम स्थल की निगरानी

PM Modi in Haryana: हरियाणा में PM Modi के स्वागत में हो रही भव्य तैयारी, ड्रोन से हो रही कार्यक्रम स्थल की निगरानी

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi in Haryana: हरियाणा में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जोरो शोरों से तैयारी की जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा को लेकर भी अहम ख्याल रखा जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में पधारेंगे । दरअसल वो यहाँ हरियाणा वालों को बड़ी सौगात देने के लिए आ रहे हैं। आपको बता दें यहां प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे।ऐसे में उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

  • कर्येकर्म स्थल की ड्रोन से निगरानी
  • CM सैनी भी ले रहे लगातार रिपोर्ट

Panipat Accident: मां से मिलकर घर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में मौके पर हुई मौत, दो बच्चों का था पिता

कर्येकर्म स्थल की ड्रोन से निगरानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती होगी। साथ ही कर्येकर्म के पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गई है। वहीं डीजीपी शत्रुजीत कपूर लगातार एसपी से सुरक्षा की अपडेट ले रहे हैं। इसके अलावा खास बात ये है कि, मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं।

Bhupinder Hooda Government House Controversy : भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को मिला एक और झटका, सरकारी कोठी जल्द करनी होगी खाली

CM सैनी भी ले रहे लगातार रिपोर्ट

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो इसके लिए खुद सीएम नायब सैनी उपायुक्त पानीपत से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं। वहीं डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है। अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। पार्किंग के लिए अलग पुलिस बल की तैनाती होगी। ड्रोन से यहां की निगरानी की जा रही है। लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

Bhiwani News : फेरों की चल रही थी तैयारियां कि दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा, आखिर ऐसा क्यों, पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT