India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Polls : हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जिसको लेकर कई शरारती तत्व भड़काउ टिप्पणियां भी सोशल मीडिया पर कर जाते हैं जिसको लेकर प्रदेशभर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है। अगर प्रदेश के जिला जींद की बात करें तो यहां की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों के खिलाफ आचार संहिता के दौरान अभी तक 9 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
शरारती तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक अफवाह फैलाने की मंशा से वीडियो वायरल कर झूठी अफवाह फैलाना, किसी भी संप्रदाय को आहत करने, देश विरोधी या देश की एकता को खंडित करने के लिए गलत नारे लगाने व चुनावों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाली वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर डालने वालों के खिलाफकार्रवाई को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस नजर आ रही है।
वहीं यहां के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख न डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…