India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dog Squad Team Search Operation : भिवानी में पुलिस की स्पेशल डॉग स्क्वायड टीम ने नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए शहर की स्लम बस्तियों में सर्च अभियान चलाया। पुलिस के स्पेशल खोजी कुत्तों ने सुल्फा, गांजा, स्मैक, हैरोइन व शराब की तलाश की, जिसे लेकर आज नशा तस्करों में हड़कंप मचा रहा।
Minor Girl Crime: रिश्ते किए तार-तार! जमानत से बाहर आया था आरोपी, पोती को बनाया हवस का शिकार
बता दें कि नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के आदेश पर स्पेशल डॉग स्क्वाड टीम गठित की गई। इस टीम ने जैन चौक चौकी इंचार्ज दशरथ के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया। डॉग स्क्वाड ब्लैक कमांडो के दो दर्जन जवानों ने शहर के दादरी गेट, ढाणा रोड, पीपली वाली जोहड़ी में सर्च अभियान की शुरुआत की। पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी ली। यह डॉग स्क्वाड मादक पदार्थ तलाशने में माहिर हैं। टीम द्वारा करीब 2 घंटे तक इस एरिया में आधा दर्जन घरों की तलाशी ली गई।
जैन चौक चौकी पुलिस प्रभारी दशरथ ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान उन्हें किसी तरह का नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं, ताकि नशा तस्करी पर रोक लगाई जा सके।उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों के घरों एवं सुनसान एरिया में नशीले पदार्थ की तलाश की खोजी कुत्तों ने सुल्फा, गांजा व स्मैक व हैरोइन की तलाश की। मगर पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। चौकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार नशा तस्करों के यहां रेड की जा रही है। यह सर्च अभियान भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जारी रहेगी।
Minor Girl Pregnant : पानीपत में 12 साल की लड़की गर्भवती, जीजा ही निकला रेपिस्ट, ऐसे हुआ खुलासा
हरियाणा में लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों की भी समस्या बढ़ा दी है। वहीँ प्रदेश…
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…