India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा विधान सभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश पुलिस अलर्ट है, जिसके चलते प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकला जा रहा है। इसी श्रृंखला में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश पर चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर एसीपी तिगांव जितेश मल्होत्रा व एसीपी सेन्ट्रल विवेक कुंडूं के नेतृत्व में बल्लभगढ़ जोन व सेन्ट्रल जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया।
फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव के नेतृत्व में चलकर छायंसा, मोहना, हीरापुर, नारियाला, अरुआ, नरहावली पर समापन हुआ। फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल के नेतृत्व में चलकर गांव खेडी कलां, बडोली, सेक्टर-77,78,84 व 83 पर समापन हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को चुनाव में अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने बारे जागरूक किया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि चुनाव के दौरान नशा तस्करों व अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करें।
वहीं जिला पानीपत में भी विधानसभा आम चुनाव को भय मुक्त, निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने और कानून एवं व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेत्रत्व में शुक्रवार को जिला पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से थाना बापौली व थाना सनौली क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना सनौली क्षेत्र में गांव नवादा आर, जलापुर द्वितीय, गढी बेसिक, राणा माजरा, नंगला पार, धनसौली व कुराड गांव से होकर निकाला। इसी प्रकार थाना बापौली क्षेत्र में बापौली, शिमला गुजरान, बिहौली, शहर मालपुर, ताहरपुर, खोजकीपुर, मतरौली, संजौली इत्यादी गांव से होकर निकाला।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: चंडीगढ़ में जमीन के मसले को लेकर पंजाब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : 1966 में हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: सिरसा जिले में पराली जलाने की घटनाएं एक…
कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी प्रधानमंत्री को भेंट की गई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही…