इंडिया न्यूज, सिरसा:
Police Arrested 2 People with Cow: सिरसा में रानियां थाना पुलिस ने नकौड़ा मोड़ जीवननगर रोड के समीप एक ट्रक में भरे 12 गोवंश सहित दो लोगों को पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में काबू किया है। आरोपित गोवंश को राजस्थान से तस्करी कर गुजरात लेकर जा रहे थे जिनके खिलाफ गोवध अधिनियम, हरियाणा गोरक्षक गोसवर्धन एक्ट तथा पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवननगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बनवारी लाल बीती रात पुलिस टीम के साथ जीवननगर चौक पर मौजूद थे, इसी बीच उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि नकौड़ा गांव की तरफ से एक गाड़ी में कुछ पशुओं को भरकर गुजरात लेकर जा रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नकौड़ा मोड जीवननगर रोड पर पहुंचकर नाकेबंदी की। नाकाबंदी के कुछ देर बाद ही नकौड़ा की तरफ से तिरपाल लगी हुई एक आती गाड़ी को रोक कर पुलिस ने पूछताछ की तो ट्रक में सवार 2 लोगों ने अपना नाम योगेश निवासी ढाणी छापा वाली थाना सादुलशहर जिला गंगानगर व मोहम्मद रहीम निवासी देरासर जिला बाडमेर राजस्थान बताया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे गाड़ी में गोवंश गोकशी के लिए भरकर गुजरात जा रहे है। पुलिस ने जब आरोपितों से गोवंश के परमिट के बारे में पूछा तो वे कोई परमिट पेश नहीं कर पाए। गाड़ी की तलाशी में गो वंश को ठुस ठुस कर भरा हुआ था, जिनमें 9 गाय व 3 बछड़े थे। पुलिस ने गांड़ी को कब्जे में लेकर आरोपितों को काबू कर लिया है।
Read More: Programme On Bastara Toll: पराली जलाने के खिलाफ कानून हटने पर किसानों ने बसताड़ा टोल पर मनाया जश्न
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…