इंडिया न्यूज,कैथल ।
Police Arrested Two Accused in The Case of Shooting to Death : हत्या जैसी संगीन अपराधों पर लगाम कसते हुए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार कलायत निवासी युवक की हत्या मामले में थाना कलायत पुलिस द्वारा दो आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से व्यापक पुछताछ सहित हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व गाडी की बरामदगी के लिए दोनों आरोपियों का 5 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर बलदेव सिंह की टीम द्वारा कलायत निवासी मनोज की हत्या मामले में आरोपी सुखवंत उर्फ रिठा, रघवीर उर्फ सोनू दोनों निवासी कलायत को गिरफ्तार कर लिया गया। बतादें कि मोनिका निवासी कलायत की शिकायत अनुसार उसका पति मनोज ने कलायत में केबल डिश का आफिस खोल रखा है और 1 अप्रैल को मेरा पति आफिस में गया था। शाम करीब 5 बजे जब मैने मेरे पति मनोज को फोन किया तो फोन नही उठाया, लेकिन काल जा रही थी। जब देर शाम तक मनोज घर नहीं आया तो आस पड़ोस से भी पता किया लेकिन मनोज का कोई अता पता नहीं लगा।
जिस पर थाना कलायत में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। कलायत पुलिस को 3 अप्रैल को नरवाना के पास सिरसा ब्रांच नहर में शव मिलने की सुचना मिली। जिस पर कलायत पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई व शव की शिनाख्त मनोज के परिवारजनों से करवाई। शव की शिनाख्त मनोज निवासी कलायत के रुप में होने पर मामलें में हत्या की धारा समेत अन्य धाराएं जोडकर जांच थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर बलदेव सिंह द्वारा अमल में लाई गई।
प्रारभिंक पुछताछ में आरोपी सुखवंत उर्फ रीठा व रघवीर उर्फ सोनु ने पैसों के वाद विवाद को लेकर मनोज की गोली मारकर हत्या करना कबूल किया। मंगलवार को दोनों आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से व्यापक पुछताछ सहित हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व गाडी की बरामदगी के लिए दोनों आरोपियों का 5 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
Police Arrested Two Accused in The Case of Shooting to Death
Connect With Us : Twitter Facebook
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap : पानीपत में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Nude Body Found : पानीपत शहर के भैंसवाल रोड…