होम / Mock Drill : आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

Mock Drill : आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mock Drill : पुलिस विभाग की और से 21 अक्तूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में उक्त श्रृंखला के तहत जिला पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है।

Mock Drill

Mock Drill : कमांडो के जवानों ने इसमें भाग लिया

इसी श्रृंखला में जिला पुलिस द्वारा आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला में तैनात कमांडो के जवानों ने इसमें भाग लिया। जिसमें जवानों ने आतंकियों के कब्जे से बंधको को मुक्त करवाने, आतंकियों को ढेर करने व पकड़ने, घायलों को बचाने व घायलों को अस्पताल पहुंचाने समेत कई अभ्यास किए।

Mock Drill

विभिन्न सिचुएशंस के लिए सुझाव दिए

मॉक ड्रिल के दौरान प्रत्येक जवान ने अपने-अपने कार्यों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। प्रशिक्षकों ने उनकी प्रदर्शन पर नजर रखी और उन्हें विभिन्न सिचुएशंस के लिए सुझाव दिए। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस समाज का रक्षक होता है। समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है।

Mock Drill

हम किसी भी संभावित खतरे का सामना करने के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे देश की सेना सीमाओं पर तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करती है, उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा का कार्य पुलिस करती हैं। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल न केवल पुलिस की क्षमता को मजबूत करने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह जनता में विश्वास भी पैदा करता है कि हम किसी भी संभावित खतरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। आगे भी समय समय पर मॉक ड्रिल करवाई जाएगी।

MP Kumari Selja ने चौ. दलबीर सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित, जानें कौन थे चौ. दलबीर सिंह

State Level Women’s Award के लिए आवेदन आमंत्रित, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि और शर्तें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT