India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mock Drill : पुलिस विभाग की और से 21 अक्तूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में उक्त श्रृंखला के तहत जिला पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है।
इसी श्रृंखला में जिला पुलिस द्वारा आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला में तैनात कमांडो के जवानों ने इसमें भाग लिया। जिसमें जवानों ने आतंकियों के कब्जे से बंधको को मुक्त करवाने, आतंकियों को ढेर करने व पकड़ने, घायलों को बचाने व घायलों को अस्पताल पहुंचाने समेत कई अभ्यास किए।
मॉक ड्रिल के दौरान प्रत्येक जवान ने अपने-अपने कार्यों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। प्रशिक्षकों ने उनकी प्रदर्शन पर नजर रखी और उन्हें विभिन्न सिचुएशंस के लिए सुझाव दिए। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस समाज का रक्षक होता है। समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे देश की सेना सीमाओं पर तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करती है, उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा का कार्य पुलिस करती हैं। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल न केवल पुलिस की क्षमता को मजबूत करने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह जनता में विश्वास भी पैदा करता है कि हम किसी भी संभावित खतरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। आगे भी समय समय पर मॉक ड्रिल करवाई जाएगी।
State Level Women’s Award के लिए आवेदन आमंत्रित, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि और शर्तें
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Live in Relationship: प्यार, तकरार और फिर प्रेमिका की बेरहमी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…