होम / Police Driver Suspicious Death In Hotel : पानीपत के होटल में पुलिस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गर्लफ्रेड से गया था मिलने

Police Driver Suspicious Death In Hotel : पानीपत के होटल में पुलिस ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गर्लफ्रेड से गया था मिलने

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Police Driver Suspicious Death In Hotel : हरियाणा के जिला पानीपत में एक युवक की होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय सुधीर शर्मा के रूप में हुई, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत पुलिस लाइन में चालक के पद पर तैनात था। रविवार को वह अपनी महिला मित्र से मिलने होटल गया था, जहां सीने में दर्द के कारण उसकी मौत हो गई।

Police Driver Suspicious Death In Hotel : घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को सुधीर दोपहर करीब 2:30 बजे जीटी रोड स्थित एक होटल में अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए गया लेकिन वहां कुछ देर बाद उसे सीने में तेज दर्द हुआ। इस पर तुरंत घबराई महिला मित्र ने होटल स्टाफ और एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि महिला ने निजी वाहन से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी एसआई आशीष ने बताया कि मौत की प्राथमिक वजह सीने में दर्द मानी जा रही है। होटल की सीसीटीवी फुटेज और अन्य रिकॉर्ड को जांच के लिए ले लिया गया है। साथ ही फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

पारिवारिक विवाद और प्रेम संबंध

मालूम हुआ है कि मृतक सुधीर विवाहित था और उसकी एक पांच वर्षीय बेटी भी है जबकि पत्नी गर्भवती है और हाल ही में विवाद के चलते मायके गई हुई थी। वहीं, होटल में जिस महिला मित्र के साथा था वह भी एक बच्चे की मां है और पति से अलग रहती है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले एक साल से संबंध थे।

Sirsa Police Big Action : इमिग्रेशन सेंटर संचालकों सहित 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, युवाओं के साथ करोड़ों की ठगी 

जानकारी ये भी सामने आई है कि सुधीर की पत्नी को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था जिसके कारण अक्सर उनके घर में अनबन बनी रहती थी। मृतक के पिता देवी सिंह ने बताया कि सुधीर घर से गाड़ी लेने की बात कहकर निकला था। शाम को अस्पताल से उसकी हालत गंभीर होने की सूचना मिली, लेकिन वहां पहुंचने पर वह मृत पाया गया।

Nuh : तावडू सीआईए की कार्रवाई- तीन नशा तश्करों को काबू कर इतने किलो गांजा बरामद

पोस्टमॉर्टम के बाद खुलेगा मौत का रहस्य

सुधीर की मौत को लेकर परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुधीर की मौत सामान्य थी या इसमें कोई साजिश शामिल है।

Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT