India News Haryana (इंडिया न्यूज), Police Driver Suspicious Death In Hotel : हरियाणा के जिला पानीपत में एक युवक की होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय सुधीर शर्मा के रूप में हुई, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत पुलिस लाइन में चालक के पद पर तैनात था। रविवार को वह अपनी महिला मित्र से मिलने होटल गया था, जहां सीने में दर्द के कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को सुधीर दोपहर करीब 2:30 बजे जीटी रोड स्थित एक होटल में अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए गया लेकिन वहां कुछ देर बाद उसे सीने में तेज दर्द हुआ। इस पर तुरंत घबराई महिला मित्र ने होटल स्टाफ और एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि महिला ने निजी वाहन से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी एसआई आशीष ने बताया कि मौत की प्राथमिक वजह सीने में दर्द मानी जा रही है। होटल की सीसीटीवी फुटेज और अन्य रिकॉर्ड को जांच के लिए ले लिया गया है। साथ ही फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।
मालूम हुआ है कि मृतक सुधीर विवाहित था और उसकी एक पांच वर्षीय बेटी भी है जबकि पत्नी गर्भवती है और हाल ही में विवाद के चलते मायके गई हुई थी। वहीं, होटल में जिस महिला मित्र के साथा था वह भी एक बच्चे की मां है और पति से अलग रहती है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले एक साल से संबंध थे।
जानकारी ये भी सामने आई है कि सुधीर की पत्नी को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था जिसके कारण अक्सर उनके घर में अनबन बनी रहती थी। मृतक के पिता देवी सिंह ने बताया कि सुधीर घर से गाड़ी लेने की बात कहकर निकला था। शाम को अस्पताल से उसकी हालत गंभीर होने की सूचना मिली, लेकिन वहां पहुंचने पर वह मृत पाया गया।
Nuh : तावडू सीआईए की कार्रवाई- तीन नशा तश्करों को काबू कर इतने किलो गांजा बरामद
सुधीर की मौत को लेकर परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुधीर की मौत सामान्य थी या इसमें कोई साजिश शामिल है।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…