बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, ऐसे बची ASI की जान, एक बदमाश दबाेचा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter in Rohtak : प्रदेश केे जिला रोहतक के कलानौर-बसाना रोड पर बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ होने का मामला सामने आया। मुठभेड़ में एक गोली एक एएसआई को लगी है लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि इस मुठभेड़ में एक बदमाश को भी दबोच लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के आरोप में एक बदमाश सुरेंद्र लोहारी कलानौर-बसाना रोड पर कहीं छिपा हुआ है। इस पर तुरंत सीआईए के एएसआई विनोद अपने दल बदल सहित मौके पर पहुंचे और बदमाश को घेरतेे हुए मुुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी से सरेंडर किए जाने को भी कहा, पर वह नहीं माना। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली एएसआई को भी जा लगी लेकिन गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।
सुरेंद्र लोहारी गुढान गांव के रहने वाले प्रदीप तोमर की हत्या में वांछित चल रहा था। प्रदीप को पीट-पीटकर दो नवंबर को हत्या कर दी गई थी। उसका शव कलानौर से मोखरा रोड के बीच रेलवे लाइन के पास मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे और गला घोंटने के भी निशान थे। इस हत्याकांड में सुरेंद्र लोहारी को पुलिस ने आरोपी बनाया था और तब से ही उसकी तलाश चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
Hisar News : जींद एसपी का मामला थमा नहीं कि अब इस HCS अधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोप
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…