गन्नौर के पुलिसकर्मियों का चालान के नाम पर ‘लूट का खेल’ !

गन्नौर/आशीष मुदगिल

गन्नौर के अगवानपुर रोड पर पुलिस का वाहन चेकिंग के नाम पर लूट का खेल सामने आया है. बाइक चालक एक शख्स ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और गलत चालान का आरोप लगाया है. बाइक चालक का आरोप है कि कागजात पूरे होने के बावजूद पुलिस ने मनमर्जी मुताबिक चालान किया. पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीएसपी गन्नौर को शिकायत दी है. डीएसपी ने पीड़ित बाइक चालक को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया

मामले को लेकर पीड़ित शख्स प्रदीप का कहना है कि शुक्रवार शाम को वो बाइक से वो अपने दोस्त के साथ स्टॉक की तरफ जा रहा था. अगवानपुर फाटक के पास पुलिसकर्मियों ने नाकेबंदी लगाकर वाहनों को चेक किया. प्रदीप का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक रोककर उससे रिश्वत की मांग की. पुलिस कर्मियों को रूपये नहीं दिए बल्कि उसने बाइक के सभी जरूरी कागजात पुलिस को दिखा दिए. सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने के बाद पुलिस कर्मियों ने दस्तावेजों को अवैध बताते हुए उसकी बाइक का बेवजह 500 रूपये का चालान कर दिया.

प्रदीप पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल पर पुलिस कर्मियों की दूसरे वाहन चालकों से रूपये मांगने का वीडियो बनाने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी.प्रदीप के आरोपों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसे वहां से निकल जाने को कहा.

अस्पताल में अपना इलाज करवाने के बाद प्रदीप मामले को लेकर गन्नौर थाने पहुंचा जहां पुलिसकर्मियों ने शिकायत लेने से मना कर दिया. डीएसपी जोगेंद्र राठी का कहना है कि जागसी गांव के रहने वाले प्रदीप ने शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को तलब कर उनसे पूछताछ की जाएगी. आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

5 hours ago

Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

आगामी दो दिन तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील : डा. राजेश India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

5 hours ago

JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा

कांग्रेस के समय खास वर्ग की सरकार होती थी और खास लोगों को नौकरियां मिलती…

6 hours ago