गन्नौर/आशीष मुदगिल
गन्नौर के अगवानपुर रोड पर पुलिस का वाहन चेकिंग के नाम पर लूट का खेल सामने आया है. बाइक चालक एक शख्स ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और गलत चालान का आरोप लगाया है. बाइक चालक का आरोप है कि कागजात पूरे होने के बावजूद पुलिस ने मनमर्जी मुताबिक चालान किया. पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीएसपी गन्नौर को शिकायत दी है. डीएसपी ने पीड़ित बाइक चालक को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया
मामले को लेकर पीड़ित शख्स प्रदीप का कहना है कि शुक्रवार शाम को वो बाइक से वो अपने दोस्त के साथ स्टॉक की तरफ जा रहा था. अगवानपुर फाटक के पास पुलिसकर्मियों ने नाकेबंदी लगाकर वाहनों को चेक किया. प्रदीप का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक रोककर उससे रिश्वत की मांग की. पुलिस कर्मियों को रूपये नहीं दिए बल्कि उसने बाइक के सभी जरूरी कागजात पुलिस को दिखा दिए. सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने के बाद पुलिस कर्मियों ने दस्तावेजों को अवैध बताते हुए उसकी बाइक का बेवजह 500 रूपये का चालान कर दिया.
प्रदीप पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल पर पुलिस कर्मियों की दूसरे वाहन चालकों से रूपये मांगने का वीडियो बनाने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी.प्रदीप के आरोपों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसे वहां से निकल जाने को कहा.
अस्पताल में अपना इलाज करवाने के बाद प्रदीप मामले को लेकर गन्नौर थाने पहुंचा जहां पुलिसकर्मियों ने शिकायत लेने से मना कर दिया. डीएसपी जोगेंद्र राठी का कहना है कि जागसी गांव के रहने वाले प्रदीप ने शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को तलब कर उनसे पूछताछ की जाएगी. आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…