गन्नौर/आशीष मुदगिल
गन्नौर के अगवानपुर रोड पर पुलिस का वाहन चेकिंग के नाम पर लूट का खेल सामने आया है. बाइक चालक एक शख्स ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और गलत चालान का आरोप लगाया है. बाइक चालक का आरोप है कि कागजात पूरे होने के बावजूद पुलिस ने मनमर्जी मुताबिक चालान किया. पीड़ित ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीएसपी गन्नौर को शिकायत दी है. डीएसपी ने पीड़ित बाइक चालक को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया
मामले को लेकर पीड़ित शख्स प्रदीप का कहना है कि शुक्रवार शाम को वो बाइक से वो अपने दोस्त के साथ स्टॉक की तरफ जा रहा था. अगवानपुर फाटक के पास पुलिसकर्मियों ने नाकेबंदी लगाकर वाहनों को चेक किया. प्रदीप का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक रोककर उससे रिश्वत की मांग की. पुलिस कर्मियों को रूपये नहीं दिए बल्कि उसने बाइक के सभी जरूरी कागजात पुलिस को दिखा दिए. सभी जरूरी दस्तावेज दिखाने के बाद पुलिस कर्मियों ने दस्तावेजों को अवैध बताते हुए उसकी बाइक का बेवजह 500 रूपये का चालान कर दिया.
प्रदीप पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल पर पुलिस कर्मियों की दूसरे वाहन चालकों से रूपये मांगने का वीडियो बनाने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी.प्रदीप के आरोपों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसे वहां से निकल जाने को कहा.
अस्पताल में अपना इलाज करवाने के बाद प्रदीप मामले को लेकर गन्नौर थाने पहुंचा जहां पुलिसकर्मियों ने शिकायत लेने से मना कर दिया. डीएसपी जोगेंद्र राठी का कहना है कि जागसी गांव के रहने वाले प्रदीप ने शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को तलब कर उनसे पूछताछ की जाएगी. आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…
मृत पैंथर के शरीर पर संघर्ष के निशान, घटनास्थल पर मिले बाघ के पगमार्क India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mallika Sherawat Breakup: बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस मल्लिका…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Election : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Mega Auction: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने…