प्रदेश की बड़ी खबरें

Kurukshetra News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की अफीम सहित 4 आरोपी धरे 

  • 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद, बाजार में 3.60 करोड़ रुपए कीमत

राजेश वधवा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Kurukshetra News : नशा तस्करों पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा : डीएसपी

जानकारी के आधार पर परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा के नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में टीम के उप निरीक्षक प्रेम चन्द सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र विक्रम मुख्य सिपाही महेश कुमार की टीम अपराध तलाश मे गांव उस्मानपुर, एनएच-152 के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब अफीम बेचने का काम करते हैं।

Rohtak Triple Murder Case : ऐसे दबोचा सोनीपत का ईनामी गैंगस्टर, सबसे ज्यादा चलाई थी गोलियां

झारखंड से छिपाकर लाया जा रहा था नशा

आज भी ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 में सक्रेप के बीच में झारखण्ड से अफीम छुपाकर गांव उस्मानपुर हरियाणा रास्ते होते हुए पंजाब जाएंगे। यदि गांव उस्मानपुर एनएच-152 पर नाकाबन्दी करके ट्रक को चैक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव उस्मानपुर, एनएच-152के पास नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी।

कुछ समय बाद पुलिस टीम को ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 आते हुए दिखाई दिये। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसमे बैठे व्यक्तियों से उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब बताया।

Haryana Police: हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया का साथी गिरफ्तार, कई अवैध पिस्तौल बरामद

नशा तस्करों को पुलिस अधीक्षक की चेतावनी

मौका पर राजपत्रित अधिकारी परमजीत सिंह डीएसपी पिहोवा को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों व ट्रक की तलाशी लेने पर 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस को मिली अवैध नशे के खेप के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

        नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा की इस प्रकार की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार जारी रखी जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस पास में कोई नशा बेचता पाया जाता है तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला कुरुक्षेत्र में पनप रहे नशा तस्करों की कमर तोड़ने में आम नागरिकों का सहयोग जरुरी है ।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Dangerous drinks: इन ड्रिंक्स के साथ भूलकर भी ना लें मेडिसिन, दवा बन जाएगी जहर! आज ही हो जाएं सावधान

 अकसर ऐसा होता है कि दवाइयों का स्वाद अच्छा ना होने केव कारण हम उसका…

28 mins ago

Panchkula: नकली पुलिस बनकर 4 युवक पहुंचे कबाड़ी के पास, 35 हजार लेकर हुए फरार

 हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।…

50 mins ago