जानकारी के आधार पर परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा के नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में टीम के उप निरीक्षक प्रेम चन्द सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र विक्रम मुख्य सिपाही महेश कुमार की टीम अपराध तलाश मे गांव उस्मानपुर, एनएच-152 के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब अफीम बेचने का काम करते हैं।
Rohtak Triple Murder Case : ऐसे दबोचा सोनीपत का ईनामी गैंगस्टर, सबसे ज्यादा चलाई थी गोलियां
आज भी ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 में सक्रेप के बीच में झारखण्ड से अफीम छुपाकर गांव उस्मानपुर हरियाणा रास्ते होते हुए पंजाब जाएंगे। यदि गांव उस्मानपुर एनएच-152 पर नाकाबन्दी करके ट्रक को चैक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव उस्मानपुर, एनएच-152के पास नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी।
कुछ समय बाद पुलिस टीम को ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 आते हुए दिखाई दिये। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसमे बैठे व्यक्तियों से उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब बताया।
मौका पर राजपत्रित अधिकारी परमजीत सिंह डीएसपी पिहोवा को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों व ट्रक की तलाशी लेने पर 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस को मिली अवैध नशे के खेप के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा के सभी मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। जगह जगह जांच अभियान चलाया…
यात्रा 3 दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों को करेगी कवर India News Haryana…
अकसर ऐसा होता है कि दवाइयों का स्वाद अच्छा ना होने केव कारण हम उसका…
हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
भारतीय सेना, मलेशिया व इंडोनेशिया में वीटा का दूध, दुबई व आबू धाबी में हैफेड…