होम / Panipat News : पुलिस की ‘होटलों पर पैनी नजर’…देह व्यापार की आशंका के चलते रडार पर हाईवे और आसपास के कुछ होटल, चेकिंग अभियान चलाया 

Panipat News : पुलिस की ‘होटलों पर पैनी नजर’…देह व्यापार की आशंका के चलते रडार पर हाईवे और आसपास के कुछ होटल, चेकिंग अभियान चलाया 

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर शहर व गांव पट्टीकल्याणा में देह व्यापार की आशंका के चलते होटल पुलिस के रडार पर है जिसको लेकर समालखा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है इसी के चलते शनिवार को समालखा चौकी पुलिस की टीम व हल्दाना चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने रजिस्टर व कमरों को चेक किया इसके साथ ही पुलिस ने होटल संचालक व कर्मचारियों को साफ सुथरा काम करने की सख्त हिदायत दी।

Panipat News : रिसेप्शन पर किसी भी महिला को न रखने की सख्त हिदायत

उल्लेखनीय है कि समालखा पुलिस चौकी के अंतर्गत हाईवे पर करीब 15 से 20 जबकि हल्दाना चौकी पुलिस के अंतर्गत करीबन 10 से 12 होटल खुले हुए हैं। कई दिन पहले  होटलों में देह व्यापार की आशंका के चलते हाईवे पर समालखा थाना प्रभारी ने अपने कार्यालय में होटल संचालकों की बैठक लेकर साफ सुथरा काम करने आने जाने वालों की वेरिफिकेशन की जांच करके रजिस्टर में दर्ज करने व रिसेप्शन पर किसी भी महिला को न रखने की सख्त हिदायत दी। थाना प्रभारी ने होटल संचालकों को चेतावनी दी कि उनकी यह पहली व आखिरी मीटिंग है यदि कोई संचालक इस काम में संलिप्त पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस एक्शन मोड में

थाना प्रभारी ने कहा कि बदनामी व घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा जो गलत करेगा उसे भुगतना पड़ेगा। मीटिंग के बाद अब पुलिस की होटलों पर पैनी नजर है जिसको लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी को लेकर शनिवार को पुलिस ने होटलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस संबंध में समालखा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि चौकी के अंतर्गत लगभग 15 से 20 होटल है जिनकी चेकिंग करके सख्त हिदायत दी जा रही है।

होटल संचालक व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी

हल्दाना चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि चौकी के अंतर्गत 10 से 12 होटल खुले हुए हैं जिन पर पुलिस नजर रखें  रखे हुए हैं । उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में टीम ने सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें रजिस्टर व कमरों को चेक किया गया] इसके साथ ही होटल संचालक व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है।

Hisar Road Accident : सड़क हादसे में पुजारी की मौत, मंदिर से वापिस लौटते वक्त हुआ हादसा 

Cabinet Minister Shruti Choudhary ने उदयपुर में महिला एवं बाल विकास उत्थान के लिए चिंतन शिविर में की शिरकत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT