India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर शहर व गांव पट्टीकल्याणा में देह व्यापार की आशंका के चलते होटल पुलिस के रडार पर है जिसको लेकर समालखा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है इसी के चलते शनिवार को समालखा चौकी पुलिस की टीम व हल्दाना चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने रजिस्टर व कमरों को चेक किया इसके साथ ही पुलिस ने होटल संचालक व कर्मचारियों को साफ सुथरा काम करने की सख्त हिदायत दी।
उल्लेखनीय है कि समालखा पुलिस चौकी के अंतर्गत हाईवे पर करीब 15 से 20 जबकि हल्दाना चौकी पुलिस के अंतर्गत करीबन 10 से 12 होटल खुले हुए हैं। कई दिन पहले होटलों में देह व्यापार की आशंका के चलते हाईवे पर समालखा थाना प्रभारी ने अपने कार्यालय में होटल संचालकों की बैठक लेकर साफ सुथरा काम करने आने जाने वालों की वेरिफिकेशन की जांच करके रजिस्टर में दर्ज करने व रिसेप्शन पर किसी भी महिला को न रखने की सख्त हिदायत दी। थाना प्रभारी ने होटल संचालकों को चेतावनी दी कि उनकी यह पहली व आखिरी मीटिंग है यदि कोई संचालक इस काम में संलिप्त पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि बदनामी व घटिया काम बर्दाश्त नहीं होगा जो गलत करेगा उसे भुगतना पड़ेगा। मीटिंग के बाद अब पुलिस की होटलों पर पैनी नजर है जिसको लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इसी को लेकर शनिवार को पुलिस ने होटलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस संबंध में समालखा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि चौकी के अंतर्गत लगभग 15 से 20 होटल है जिनकी चेकिंग करके सख्त हिदायत दी जा रही है।
हल्दाना चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि चौकी के अंतर्गत 10 से 12 होटल खुले हुए हैं जिन पर पुलिस नजर रखें रखे हुए हैं । उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में टीम ने सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें रजिस्टर व कमरों को चेक किया गया] इसके साथ ही होटल संचालक व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है।
Hisar Road Accident : सड़क हादसे में पुजारी की मौत, मंदिर से वापिस लौटते वक्त हुआ हादसा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…