India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections : विधानसभा चुनावों में शराब की अवैध बिक्री रोकने को लेकर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने जाखल में एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कार मालिक इस शराब को यहां से ले जाकर पंजाब में बेचने की फिराक में था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए सीआईए फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए पुलिस की टीम एसआई सुमेर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनावों में शराब की अवैध बिक्री रोकने को लेकर गश्त पर थी। टीम जब जाखल से बुढलाडा की तरफ जा रही थी तो जाखल बस अड्डे के सामने एक युवक शराब ठेके के साथ लगती बंद गली में एक कार में शराब की पेटियां लोड कर रहा था। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम चेतन शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी वार्ड नं. 1 जाखल बताया।
पुलिस ने गाड़ी में लदी शराब की पेटियों बारे पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और कहा कि वह ठेके पर ही काम करता है और ठेका मालिक के कहने पर उसने यह शराब की पेटियां गाड़ी में डाली है। इस गाड़ी को काला निवासी जवाहर वाला चलाता है। वह यहां से शराब ले जाकर पंजाब में बेचता है। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में से 20 पेटी व गाड़ी के अंदर से 29 पेटी में कुल 588 बोतल ठेका शराब देसी बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने चेतन शर्मा के अलावा इस सरना व काला नामक युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Panipat News : 6 गाड़ियों से बरामद की 13 लाख 47 हजार 492 रुपए की नकदी