India News (इंडिया न्यूज), Haryana-UP Bridge Check Post : हरियाणा यूपी पुल पर शुक्रवार को यूपी के आठ लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर गुरुवार शाम के समय सनौली नाके पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार कुछ लोगों से 3 लाख बरामद किए, जिन्हें ट्रेजरी में जमा कराया गया। दस्तावेज़ की जांच उपरांत राशि वापस की जाएगी। वहीं मतदान को लेकर देर रात यमुना के 11 घाट पर लगाए गए अस्थाई तौर पर नाके के अलावा स्थाई तौर पर हरियाणा यूपी पुल व खोजकीपुर नाके का समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान ने मुआयना करते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को हरियाणा व यूपी पुल पर दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया और आने जाने वाले वाहनों की संख्या रजिस्टर में दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को यूपी के आठ लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान को लेकर दो राज्यों की पुलिस एक्शन मोड में है। जिसको लेकर जिले के सभी घाट पर अस्थाई तौर पर नाके लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यूपी में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। जिसमें बागपत के अलावा अन्य लोक सभा क्षेत्र शामिल है चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा व यूपी पुल पर दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा स्थाई तौर पर नाके लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुल से कुछ दूरी पर यूपी की तरफ गांव कुरड़ी चेक पोस्ट का नाम दिया गया था। इसी चेक पोस्ट से लोकसभा क्षेत्र कैराना की दूरी 20 किलोमीटर के आसपास है। इस लोकसभा क्षेत्र में भी आज मतदान हुआ। दूसरी और शाम के समय गांव पट्टीकल्याणा के होटल व ढाबों पर भारी पुलिस बल द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। करीब दो या तीन बार अभियान चलाया गया है।
दरअसल यहां के होटल हुए ढाबों पर कुछ दिन पहले देह व्यापार की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स द्वारा छापेमारी की गई थी। जिसमें पुलिस को कई बार देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर पुलिस की इन होटल व ढाबों पर पैनी नजर है हालांकि यह बात भी सामने आई है कि शाम ढलते ही होटल ढाबे व चाप सेंटर की दुकानें मयखाने में तब्दील हो रही है।
वहीं इस संबंध में डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान ने कहा कि 19 अप्रैल को यूपी के आठ लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर कल शाम के समय सनौली नाके पर एक कार में सवार कुछ लोगों से 3 लाख रुपए बरामद किए गए जिन्हें ट्रेजरी में जमा कराया गया है। दस्तावेज की जांच करने पर ही राशि वापिस की जाएगी। उन्होंने बताया कि देर रात को 11 घाट पर अस्थाई तौर व 2 स्थाई तौर पर नाके का मुआयना करते हुए स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
यह भी पढ़ें : Big Accident In Panipat : पानीपत में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से महिला की मौत
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…