होम / Missing Girl Child : पुलिस ने 8 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को महज 4 घंटे में बरामद कर सकुशल परिजनों से मिलाया

Missing Girl Child : पुलिस ने 8 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को महज 4 घंटे में बरामद कर सकुशल परिजनों से मिलाया

• LAST UPDATED : August 20, 2024
  • पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह ने इस नेक कार्य को करने में पुलिस का सहयोग करने वाले प्रकाश नगर के सुधीर को सम्मानित किया

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Missing Girl Child : तहसील कैंप के पटेल नगर में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन 8 वर्षीय बच्ची को महज 4 घंटे में बरामद कर पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया। परिजनों ने इसके लिए जिला पुलिस का आभार व्यक्त किया। बच्ची पटेल नगर में घर से खेलते खेलते गली में निकल गई और प्रकाश नगर में पहुंच गई थी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने इसमें सहयोग देने वाले प्रकाश नगर के सुधीर को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।

Missing Girl Child : पुलिस के आंख, कान बन अपराध पर अंकुश लगाने में मदद करें

एसपी लोकेंद्र सिंह ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए आम आदमी की भूमिका महत्वपूर्ण है। जब आम आदमी पुलिस का सहयोग करेगा तो अपराधों पर लगाम लगनी शुरू हो जाएगी।

आमजन को चाहिए कि वे पुलिस के आंख, कान बनकर अपराध पर अंकुश लगाने में मदद करें। जब आम नागरिक जागरूक होता है तो अपराध को होने से पहले ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को आगे भी इसी प्रकार से सम्मानित किया जाएगा।

आसपास व कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली

थाना तहसील कैंप में सोमवार को बाद दोपहर यूपी के बरेली निवासी पवन ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह पटेल नगर में किराए पर कमरा लेकर रहता है। वह कमरे पर अकेले ही रहता है। सोमवार को उसकी पत्नी अनुराधा 8 वर्षीय बेटी खुशी को साथ लेकर मिलने के लिए यूपी बरेली से पानीपत आई थी।

बेटी खुशी सुबह करीब 10:30 बजे खेलते खेलते कमरे से बाहर गली में निकल गई। उन्होंने उसको कॉलोनी में तलाश किया, लेकिन बेटी का कही कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना मिलते ही थाना तहसील कैंप पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई। घर के आसपास व कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने के साथ ही गली में लोगों से बच्ची बारे पूछताछ शुरू कर दी।

सुधीर ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को गुमशुदा बच्ची की सूचना दी

इसी दौरान प्रकाश नगर निवासी सुधीर ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को गुमशुदा बच्ची के प्रकाश नगर में होने बारे सूचना दी। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी तुंरत मौके पर पहुची और गुमशुदा बच्ची को थाना तहसील कैंप में लेकर पहुंची। पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल परिजनों से मिलाया।

सुधीर ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे वह घर से कॉलोनी में दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसको बच्ची रोते हुए दिखाई दी। बच्ची को अकेले रोते देख वह उसके पास गया और दुलार कर उसके माता पिता का नाम पूछा तो बच्ची ने बता दिया, परंतु घर का पता नही बता पा रही थी। इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन कर बच्ची बारे पुलिस को सूचना दी।

Mhara Haryana Non Stop Haryana Rally : हुड्डा की नीति ठीक नहीं, नीयत खराब, नेतृत्व में गड़बड़, दम है तो बुजुर्गों के बीच जाकर हिसाब दें : सीएम सैनी

Former Minister Anil Vij : अनजान विपक्ष पर गरजे विज कहा कि ‘‘इनमें हिम्मत नहीं है कि सामने आकर बात करें”