होम / Farmers Union Protest : किसान आज चंडीगढ़ की ओर करेंगे कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Farmers Union Protest : किसान आज चंडीगढ़ की ओर करेंगे कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 22, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Farmers Union Protest, चंडीगढ़ : हरियाणा-पंजाब की 16 किसान यूनियनों ने आज चंडीगढ़ कूच करने की घोषणा की हुई है, जिसके कारण किसान और पुलिस-प्रशासन आमने-सामने हो गए हैं। किसानों को घेरने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर नाके लगा दिए हैं। वहीं यह भी बता दें कि पुलिस ने अंबाला सहित कई जिलों में किसान नेताओं को एक दिन पहले ही काबू कर लिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी समेत कई किसान नेता पुलिस हिरासत में

अंबाला से भी भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। किसानों का कहना है कि वे आज शंभू बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे और उसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे। वहीं चेतावनी दी कि अगर सभी किसान नेताओं को नहीं रिहा किया ताे एक बड़ा कदम उठाने का मजबूर होंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि कानून को किसी भी तरह से अपने हाथ में न लें।

जानिए यह हैं मांगें

  • बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए।
  • केंद्र सरकार से 50 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मिले।
  • घग्गर योजना के तहत सभी नदियों का स्थाई समाधान हो।
  • खेतों से भरे रेत उठाने के लिए खनन की इजाजत मिले।
  • एक साल के लिए सभी ऋण और बयाज माफ किए जाएं।
  • पशुओं की अकाल मौत् और बोरवेल खराब होने पर मुआवजा।
  • एमएसपी गारंटी, मनरेगा योजना के तहत 200 दिन तक काम देने की मांग।

यह भी पढ़ें : Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से

Tags: