होम / Dalbir Bibipur in Custody : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले किसान नेता दलबीर बीबीपुर को लिया पुलिस ने हिरासत में

Dalbir Bibipur in Custody : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले किसान नेता दलबीर बीबीपुर को लिया पुलिस ने हिरासत में

BY: • LAST UPDATED : December 4, 2023
  • मुख्यमंत्री के खिलाफ यूटयूब पर बोल चुका है अपशब्द

India News (इंडिया न्यूज), Dalbir Bibipur in Custody, चंडीगढ़ : एकलव्य स्टेडियम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा संत शिरोमणी श्री सैन जी महाराज की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करने आए। इस दौरान किसी तरह की कोई सरकार के खिलाफ बयानबाजी न हो, इसे लेकर किसान नेता डाॅ. दलबीर बीबीपुर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दलबीर बीबीपुर को कैथल रोड पर सीआईए पुलिस थाने में बैठा कर रखा है। सुबह साढ़े छह बजे के करीब डॉण् दलबीर बीबीपुर को उठाया गया था।

डाॅ. दलबीर बीबीपुर का कहना है कि सीएम मनोहर लाल के आदेशों पर उसे हिरासत में लिया गया है। सीएम के कार्यक्रम के बाद ही छोड़ा जाएगा। गतौली से भी एक किसान के हिरासत में लिए जाने की चर्चा है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। गौरतलब है कि दलबीर बीबीपुर ने इससे पहले यूट्यूब पर सीएम मनोहर लाल के बारे में अपशब्द बोले थे। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद कोर्ट में डाॅ. दलबीर बीबीपुर के केस की पैरवी की थी। यहां उन्हें जमानत नहीं मिल पाई जिसके बाद पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में पैरवी की गई। डाॅ. दलबीर बीबीपुर के वायरल वीडियो में पुलिस ने राजद्रोह, समूह के लिए खतरा बनने, अपमानित करने, मानहानि तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया था। वहीं इससे पहले दलबीर बीबीपुर पर 22 फरवरी, 2017 को जाट आरक्षण के दौरान गांव ईक्कस धरने पर भड़काऊ भाषण देने तथा पीएम को अपशब्द बोलने का मामला दर्ज है। पुलिस ने सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।

यह भी पढ़ें : Ram Rahim Anti Drug Campaign : डेरामुखी ने बागपत आश्रम से चलाई नशे के खिलाफ मुहीम

यह भी पढ़ें : CM on Lok Sabha and Assembly Elections : 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT