होम / कार में चल रही थी बियर पार्टी, तेज रफ़्तार से पुलिस वाहन को मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी घायल

कार में चल रही थी बियर पार्टी, तेज रफ़्तार से पुलिस वाहन को मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी घायल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Road Accident : बर्थडे पार्टी का कार में चल रहा था सेलिब्रेशन। नशे में धूत थे कार में बैठे लोग। पुलिस की कार को मारी टक्कर और हो गए फरार। दरअसल फरीदाबाद बल्लभगढ़ के आदर्श नगर से एक मामला सामने आया है। बलेनो कार सवार ने तेज रफ्तार में SHO की बोलेरा गाड़ी पर टक्कर मार दे । जैसे ही पुलिस की गाड़ी को टक्कर लगी वैसे ही उनकी गाड़ी पलट गई और तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। जिस कार ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी थी उस कार की नंबर प्लेट वहीं टूट कर गिर गई थी। नंबर प्लेट के सहारे आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी कार ड्राइवर की उम्र 30 साल बताई जा रही है और उसका नाम भगवान सिंह है जिसे अरेस्ट कर लिया गया है । पूछताछ के दौरान पता चला कि ड्राइवर अपने दोस्त रंजीत के जन्मदिन को मनाते हुए कार से जा रहा था । उस कार में पांच लोग मौजूद थे । ये लोग कार में बियर पीते हुए जा रहे थे। पुलिस की गाड़ी में टक्कर लगने के चलते यह लोग डर गए और वहां से मौके पर फरार हो गए।

  • नंबर प्लेट के सहारे आरोपी की हुई पहचान
  • क्या है पूरा मामला

Scholarship Scheme: अब बच्चे कर सकेंगे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, जानें डिटेल्स

नंबर प्लेट के सहारे आरोपी की हुई पहचान

दरअसल यह हादसा सोमवार यानी 16 अगस्त की शाम को पेश आया। पुलिसकर्मी की गाड़ी में सवार पुलिस कर्मियों में से एक सिपाही ने बताया कि वह एसआई विजय, सिपाही अंकित सतीश और हरीश के साथ ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान उनके साथ यह हादसा पेश आया। आदर्श नगर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अमित की अगुवाई में टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से मिली बलेनो कार की नंबर प्लेट के आधार पर जांच की तो कार मालिक का नाम सुभाष कॉलोनी निवासी भगवान सिंह पता चला। पुलिस कार मालिक तक पहुंची और उससे पूछताछ की तो पता चला कि हादसे के समय कार को वो ही चला रहा था। वो एक कंपनी में हेल्पर की नौकरी करता है। भगवान सिंह को पुलिस टीम ने काबू किया।

Aaj Ka Rashifal 28 August 2024: झगड़े से बनाएं दूरी, धार्मिक यात्रा पर जाने का बनेगा प्लान

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह टीम जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में ड्यूटी पर थी और टीप सेक्टर 62 से मलेरणा रोड आदर्श नगर की ओर जा रही थी। जैसे ही पुलिसकर्मियों की टीम सेक्टर 62 आशियाना फ्लैटों के पास पहुंची वैसे ही उनके साथ यह हादसा हो गया। अचानक से बलेनो कार तेज रफ्तार से आती है और पुलिस की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार देती है । टक्कर मारते ही बोलोरो गाड़ी पलट जाती है और आरोपी गाड़ी को लेकर फरार हो जाता है। लेकिन टक्कर मारने के बाद बलेनो गाड़ी की नंबर प्लेट टूट के नीचे गिर जाती है और यह नंबर प्लेट आरोपी तक पहुंचने में बहुत मदद करती है। जैसे ही पलटी हुई बोलेरो को सिद्ध किया गया तो उसमें घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

Panipat Crime News : लाठी डंडो व तलवार से हमला कर किया घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज