India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cases Of Human Remains Being Found In Fire : करीब 23 दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव किवाना में एक किसान के खेत में जले हुए बिटोडे की आग में इंसानी अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व सबूतों को खुर्द बुर्द करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक मामले का सुराग लगाने में नाकाम रही। जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस ने अवशेषों को डीएनए टेस्ट कराने के लिए मधुबन भेजा है जिसमे करीब 1 महीने का समय लग सकता है।
उल्लेखनीय है कि किवाना गांव के किसान कृष्ण ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया था कि उनके मनाना मोड़ के खेत में 6 गोबर के बिटोडे बनाए गए हैं। बीती रात एक बजे उनके पास बिटोडो में आग लगने की सूचना मिली खेत में जाकर देखा तो तीन बिटोडे जल रहे थे रात को बड़ी मुश्किल से आग बुझाकर वापस घर आ गए, लेकिन जब मंगलवार सुबह खेत में घास लेने गए तो जले बिटोडो की राख में इंसान की हड्डियों जैसे अवशेष दिखाई दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एफएसएल पुलिस टीम ने जली राख से शव के जले अवशेष एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जाने की बात सामने आई थी।
वहीं इस मामले में पुलिस ने हत्या व सबूत खुर्द बुर्द करने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक शव पुरुष का है या महिला का अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। अब देखना यह है कि इस मामले में पर्दा उठेगा या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इस मामले में कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। वहीं इस संबंध में डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान ने कहा कि अवशेषों का डीएनए टेस्ट कराने के लिए मधुबन भेजा गया है जिसमें समय लगेगा।
यह भी पढ़ें : Admission Process Begins For UG In Colleges : हरियाणा में तीन जून से शुरू होंगे स्नातक कक्षाओं के दाखिले
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…