India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: हरियाणा पुलिस के लिए अब नए आदेश जारी हो गए हैं नियमों के साथ-साथ अब उनकी वर्दी भी बदलने वाली है। हरियाणा पुलिस के जवान अब अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे। केवल जिला पुलिस कार्यालय ही नहीं बल्कि, थानों और चौकियों में तैनात जवानों की वर्दी में भी फेरबदल किया जा रहा है। आपको बता दें, अधिकारी और बाकी जवान अब खाकी नहीं बल्कि किसी और रंग वाली वर्दी में दिखेंगे।
Accident: चलती गाड़ी आई आग की चपेट में, कारसवारों ने ऐसे बचाई जान, पढ़ें पूरी खबर
जहाँ एक तरफ वर्दी के बदलने की बात सामने आ रही है वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों की कैप के रंग में भी बदलाव किया जाएगा। आपको बता दें ये बदलाव रैंक के आधार पर किए जाने वाले हैं। अब इसी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं कि यह अधिकारी और कर्मचारी अब नई वर्दी के साथ जिला मुख्यालय, थानों और चौकियों में दिखाई देंगे। वहीं पुलिसकर्मी अपनी नई वर्दी को लेकर भी उत्सुक हैं।
Haryana Goverment: कबसे शुरू है हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कौन होगा नेता विपक्ष?
सूत्रों के मुताबिक जो आदेश जारी किए गए हैं उनमे जिला मुख्यालय पर तैनात कर्मचारियों की वर्दी को अलग रूप दिया गया है। साथ ही इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, जो लोअर अथवा इंटर स्कूल पास हैं, उनको खाकी रंग की पी-कैप और खाकी रंग की सीटी डोर पहननी होगी। जहाँ वर्दी में बदलाव हुए हैं वहीं कुछ पोलिसकर्मी के लिए नई वर्दी को आदत में डालना काफी मुश्किल साबित हो सकता है।