प्रदेश की बड़ी खबरें

Politics on Monu-Mamman : मोनू मानेसर, मामन खान और सनातन धर्म को लेकर सियासत उफान पर

  • मामन खान पर सीएम बोले-अगर कोई दोषी है और कोई कहीं चला जाए, बख्शा नहीं जाएगा

  • सनातन धर्म के मामले पर भी हरियाणा में भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने

India News (इंडिया न्यूज़), Politics on Monu-Mamman, चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा का मामला शांत होता नहीं दिख रहा। आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी सत्ताधारी व विपक्षी दल मामले को लेकर आमने-सामने हैं। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू परिषद जहां खुलकर उसके साथ खड़ा है तो वहीं भाजपा के नेता भी मोनू के समर्थन में उतर आए हैं।

उधर मामले में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने नूंह हिंसा मामले में खुद को गलत तरीके से फसाने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पार्टी लगातार सत्ताधारी भाजपा पर मोनू मानेसर को बचाने के आरोप पहले से ही लगा रही है। इसके अलावा सनातन धर्म के मामले पर भी दोनों पक्ष निरंतर आमने-सामने हैं।

मामन खान को गिरफ्तारी का डर, लगाई याचिका

झूठा फंसाकर गिरफ्तारी का हवाला दे मामन खान ने वकील के जरिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया कि हिंसा की घटनाओं के लिए अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। ऐसी ही एक प्राथमिकी 1 अगस्त को नूंह के एक थाने में उनके खिलाफ दर्ज की गई। उनको 25 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा गया और दर्ज एक प्राथमिकी के संबंध में उन्हें पेश होने को कहा गया।

पिछले महीने मामन खान को जारी एक नोटिस में नूंह पुलिस ने विधायक को हिंसा की जांच में शामिल होने के लिए नगीना पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा था। लेकिन वो इस दौरान दो मौकों पर उपस्थित होने में विफल रहे। मालूम रहे कि विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हरियाणा के नूंह और इसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होमगार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की जान चली गई थी।

भाजपा सांसद मोनू मानेसर के समर्थन में

इस पूरे मामले में भाजपा नेता एक तरह से लगातार मोनू मानेसर के साथ खड़े रहे हैं। मंगलवार को मोनू की गिरफ्तारी के बाद रोहतक से भाजपा लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा खुलकर मोनू मानेसर के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर पाक साफ है। वो यहीं नहीं रुके, आगे कहा कि मोनू सिर्फ सनातन धर्म के लिए काम कर रहा है और अगर मोनू मानेसर के ऊपर कोई आंच आई तो मैं उसके साथ हूं। इससे पहले होम मिनिस्टर अनिल विज भी खुलकर मोनू मानेसर के समर्थन में आ चुके हैं।

वीएचपी उतरी मोनू मानेसर के समर्थन में, बोली मामन खान को क्यों अरेस्ट नहीं किया

मोनू मानेसर की गिरफ्तारी से गुस्साई विश्व हिंदू परिषद व समर्थकों ने गुरुग्राम में प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद ने पंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लेने की चेतावनी दी। मोनू मानेसर के गांव के लोगों ने भी इसे राजनीतिक साजिश बताकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वीएचपी की तरफ से कहा गया कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को तो गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि मोनू को अरेस्ट कर लिया। यह किसी भी तरह से उचित नहीं है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम पुलिस के पास इनपुट यह भी है कि मानेसर और आसपास के इलाकों में हालात संवेदनशील हैं।

मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस के ट्रांजिट रिमांड पर

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले उस पर 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा से पहले भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने का केस है। नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गुरुग्राम में मानेसर की मार्केट से पकड़ा। वह इसी गांव का रहने वाला है। अरेस्ट करने के बाद मोनू को नूंह कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उसका रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेज दिया।

मोनू मानेसर पर भिवानी में हुए राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का भी आरोप है। इस केस में वह पिछले 8 महीने से फरार था। मोनू की गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच गई। उसे जेल ले जाने से पहले ही राजस्थान पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई। उसे लेकर राजस्थान पुलिस रवाना हो गई है।

चुनाव से पहले सनातम धर्म व नूहं हिंसा मामले के जरिए पॉलिटकल माइलेज की चाह

आने वाले चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए दोषी ठहरा रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है राजनीतिक दलों की नूहं दंगों के जरिए पॉलिटिकल माइलेज चाह निरंतर हिलोरे ले रही है। कुछ ऐसी ही स्थिति सनातन धर्म के मामले पर है। मामले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी एक संस्कृति है और अगर कोई इसका विरोध करता है तो गलत है। वहीं मामले पर कांग्रेस दिग्गज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह चुके हैं कि हर व्यक्ति को अपने धर्म का सम्मान करना चाहिए। ये धर्म निरपेक्ष देश है।

पूरे मामले में जांच चल रही : सीएम मनोहर लाल

पूरे मामले में जांच चल रही है। मोनू मानेसर वाले मामले में राजस्थान पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रखी है। वहां की पुलिस ने हमसे सहयोगा मांगा था। अगर मोनू दोषी नहीं है तो कोई उसे सजा नहीं दे सकता। जहां तक मामन खान की बात है तो मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी है तो बख्शा नहीं जाएगा। वो चाहे कहीं चले जाएं, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Encounter in Jammu-Kashmir : हरियाणा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Gunfight : 5 जवान हुए शहीद, सेना का डॉग भी मारा गया

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

National Gopal Ratna Award : झज्जर के गांव खरमाण की रेनू सांगवान को मिलेगा राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवॉर्ड, फूले नहीं समा रहे गांववासी

दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री ललन यादव और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सम्मानित अवाॅर्ड…

21 mins ago

Sonipat Crime: ठगों ने होटल में बैठे रिटायर्ड अधिकारी के साथ किया ऐसा कांड, कुछ ही घंटों में हड़पी लाखों की रकम

वैसे तो आपने बहुत से ठगी के मामले सुने होंगे लेकिन ये मामला काफी हैरान…

59 mins ago

Viral Video: महिलाओं के कपड़े पहनकर युवा कर रहा था कुछ ऐसा काम, दुकानदारों ने देख सड़क पर ही धोया

लोग अक्सर वायरल होने के लिए कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जिन्हे सहन नहीं…

1 hour ago

Constitution Day Celebration : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में किया संविधान दिवस समारोह का उद्घाटन, ये बोले

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय संविधान दिवस समारोह India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

1 hour ago

Karnal Accident: करनाल में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर

हरियाणा में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है।…

2 hours ago

Chandigarh Bomb Blast : जल्द है पीएम का दौरा और पहले ही चंडीगढ़ में बम के धमाके, दहशत

हमलावरों ने नकाब पहन छुपाया हुआ था मुंह India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh Bomb…

2 hours ago