India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : हरियाणा के कैथल में सड़क उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में तनातनी हो गई। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि इस सड़क निर्माण में उनका योगदान है और भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने बिना अनुमति के रिबन काटकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की। कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और सड़क निर्माण में उनका ही योगदान है।
वहीं कुलवंत बाजीगर ने इसे अपना अधिकार बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण की लंबे समय से क्षेत्र में मांग थी और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस विधायक को इस बात पर आपत्ति है, तो वह भी उनके साथ खड़े हो सकते हैं। विवाद के बाद दोनों पार्टी समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है, जहां कांग्रेस समर्थक इसे पूर्व विधायक का राजनीतिक ड्रामा बता रहे हैं, वहीं भाजपा कार्यकर्ता इसे उनकी सरकार की उपलब्धि मानते हुए गांव में हो रहे विकास की सराहना कर रहे हैं।