होम / Pollution Department: प्रदूषण विभाग का बड़ा एक्शन, 11 स्क्रीनिंग प्लांट सील

Pollution Department: प्रदूषण विभाग का बड़ा एक्शन, 11 स्क्रीनिंग प्लांट सील

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pollution Department: यमुनानगर में प्रशासन ने अवैध खनन और पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है। खनन और प्रदूषण विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जिले के 11 स्क्रीनिंग प्लांटों को सील कर दिया गया। इन प्लांटों पर आरोप था कि वे अवैध रूप से कच्चे माल का भंडारण कर रहे थे और पर्यावरण संबंधी नियमों की अनदेखी कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि इन प्लांटों को पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

विभाग के सूचना के बाद हुई कार्रवाई

खनन विभाग की सूचना के आधार पर पॉल्यूशन विभाग ने इन प्लांटों के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई की। पॉल्यूशन विभाग के आरओ वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विभाग कोई समझौता नहीं करेगा। इन प्लांटों के मालिकों द्वारा अवैध रूप से कच्चा माल स्टोर करना गंभीर समस्या बन चुकी थी, जिसे तुरंत रोका गया है। विभाग ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Grap 4 in Haryana: प्रदूषण कंट्रोल के लिए सख्त कदम, Grap 4 को लेकर DC ने लगाए तंदूर जलाने पर बैन

अवैध खनन, प्रदूषण के उल्लंघन को गंभीरता से लिया

इस कार्रवाई के बाद, प्रशासन का संदेश साफ है कि वह अवैध खनन, प्रदूषण और पर्यावरणीय उल्लंघन को गंभीरता से ले रहा है और किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। प्रशासन की यह मुहिम इस बात का संकेत है कि क्षेत्रीय विकास और पर्यावरण सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Shiv Dham Yojana: हरियाणा में ‘शिव धाम योजना’ की शुरुआत, 503 गांवों में श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों का होगा निर्माण