होम / Pong lake से कतारबद्ध होकर वतन वापसी कर रहे विदेशी पक्षी

Pong lake से कतारबद्ध होकर वतन वापसी कर रहे विदेशी पक्षी

• LAST UPDATED : March 1, 2022

Pong lake

इस बार पहुंची विदेशी पक्षियों की 110 प्रजातियां
इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
Pong lake हजारों मील का लंबा सफर तय करके प्रसिद्ध पौंग झील में पहुंचे विदेशी पक्षियों (exotic birds) की 110 प्रजातियों के करीब 110309 विदेशी पक्षियों ने गर्मी की दस्तक होते ही अपने वतनों को वापस लौटना शुरू कर दिया है।

साइबेरिया, आस्ट्रेलिया, इंगलैंड और अमरीका से आए थे पक्षी

Pong lake

बताया जाता है कि रात के समय पौंग झील से चहचहाते हुए प्रवासी पक्षी कतारबद्ध होकर वतनों को लौट रहे हैं। ये पक्षी साइबेरिया, आस्ट्रेलिया, इंगलैंड और अमरीका इत्यादि देशों में ठंड के कारण पानी का बर्फ रूप में तबदील हो जाने के कारण पौंग झील में आते हैं और जैसे ही इस क्षेत्र में गर्मी की शुरुआत होती है तो यह प्रवासी पक्षी वापसी अपने वतन लौटने शुरू हो जाते हैं। वन्य प्राणी विभाग द्वारा इन पक्षियों की दिन-रात निगरानी की जाती है और इसके लिए वन्य विभाग द्वारा पौंग बांध में विभिन्न सुरक्षा कमेटियों बनाई थी, ताकि इन प्रवासी पक्षियों को किसी भी प्रकार से कोई नुक्सान पहुंचा न सके।

Also Read: Covid-19 Today Cases देश में 6,915 नए केस, 98.59 रिकवरी रेट

Also Read: Russia-Ukraine conflict continues रूस का बड़ा हमला, 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook