प्रदेश की बड़ी खबरें

Mohan Lal Badoli : ‘जनसंख्या बढ़ना कोई बोझ नहीं’…मोहन भागवत के ‘तीन बच्चों’ वाले बयान का बड़ौली ने किया समर्थन 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli : पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को 12 बजे आ रहे हैं। पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे और सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत पानीपत में किया जाएगा। बड़ौली ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। अब दूसरी बार पानीपत आकर प्रधानमंत्री फिर से एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

Mohan Lal Badoli : पानीपत में नरेंद्र मोदी कई बड़ी सौगात देंगे

बड़ौली ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरू की गई औऱ स्वामित्व योजना से महिलाओं को आवास देने की शुरुआत की। हरियाणा में पंचायतों और निकायों में महिलाओं को 50 फ़ीसदी चयन का अधिकार दिया गया। हरियाणा सरकार ने कॉलेजों में बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का काम किया है। लखपति ड्रॉन दीदी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की थी।

मोहनलाल बड़ौली ने कहा 33 फ़ीसदी आरक्षण देश मे अगले परिसीमन के बाद चुनाव में महिलाओं को देने का केंद्र सरकार ने काम किया है। पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को करोड़ो योजनाओं की भी सौगात देंगे। हरियाणा सरकार अपने 100 दिन के लक्षित कार्यक्रम के तहत सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में काम कर रही है।

पंचायत की जमीन पर घर बने लोगों को स्वामित्व योजना के तहत काम किया

बीजेपी ने चुनाव में जो संकल्प पत्र जारी किया उसमें शामिल डीएससी समाज के फैसले को लागू करने , 24 हजार युवाओं को रोजगार देने और पंचायत की जमीन पर घर बने लोगों को स्वामित्व योजना के तहत काम किया हैं। बीजेपी के संगठन में सदस्यता अभियान के तहत 30 लाख सदस्य बने हैं इनमें से कोई भी राज्यसभा जा सकता है। पहले चरण में सदस्य अभियान के तहत 30 लाख सदस्य बने है। सक्रिय सदस्य अभियान शुरू 5 दिसंबर से 10 तक चलेगा। सक्रिय 14 हजार बने हैं और सक्रिय सदस्य सदस्य कम से कम 50 सदस्य बनाएंगे।

किसानों की कोई मांग गलत नहीं होती और ये किसानों का देश है

हरियाणा में सक्रिय सदस्य 50 हज़ार बने ये लक्ष्य रखा गया हैं। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 55 लाख से ज़्यादा वोट मिले है। प्रदेश में बीजेपी ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य सदस्य अभियान के तहत रखा है। 30 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य सांसद को दिया। इसी तरीक़े से विधायकों ,चुनाव के उम्मीदवारों और चेयरमैनों समेत सभी पदाधिकारियों को एक तय लक्ष्य दिया है। संगठन का पर्व चल रहा लेकिन अगर निकाय चुनाव बीच में आते हैं तो हम संगठन की प्रक्रिया को रोक देंगे। किसानों की कोई मांग गलत नहीं होती और ये किसानों का देश है।

किसानों को दिल्ली जाना है तो बस-ट्रेन में जाए कोई नहीं रोक रहा

हरियाणा की सरकार ने किसानों के साथ बैठकर बातचीत की और प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी है। हरियाणा में किसान इस आंदोलन में अब तक शामिल नहीं हैं। कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति कर रही हैं। अगर किसानों को दिल्ली जाना है तो बस-ट्रेन में जाए कोई नहीं रोक रहा। अगर सड़क पर कोई व्यवस्था ख़राब करके जाए ये सही नहीं है।

वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भ्रष्टाचार आरोप पर बड़ौली बोले अगर कोई आरोप है तो हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और बताएं लेकिन इस तरह बेबुनियाद आरोप का कोई आधार नहीं है। मोहनलाल बड़ौली ने कहा कोई भी व्यक्ति अगर सरकारी कर्मचारी भी है तो वो किसी भी पार्टी का सदस्य बन सकता है। सरकारी कर्मचारी को किसी पार्टी का सदस्य बनने का अधिकार है, लेकिन वो सक्रिय सदस्य नहीं बन सकता है।

मोहन भागवत के 3 बच्चे वाले बयान का किया समर्थन

मोहन भागवत के 3 बच्चे हिंदुओ को कम से कम करने के बयान का हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने समर्थन किया। अगर 3 बच्चे है तो बहुत रिश्ते बने रहेंगे। जनसंख्या बढ़ना कोई बोझ नहीं बनती है। ठीक दिशा में काम होता है तो जनसंख्या विकास में कोई बाधा नहीं है। सामाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए मोहन भागवत ने बयान दिया हैं बांग्लादेश देश में हिंदुओ पर अत्याचार की मैं उसकी निंदा करता हूं।

Deepender Hooda : किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर दीपेंद्र हुड्डा की कड़ी प्रतिक्रिया, सबको अनुमति..फिर किसानों को क्यों नहीं ?

Farmers Protest : दिल्ली कूच पर अड़े किसान..किसानों पर पुलिस ने की फूलों की वर्षा, फिर दागा आंसू गैस का गोला, 2 किसान घायल

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

7 hours ago