होम / Weather Forecast : मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना

Weather Forecast : मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना

• LAST UPDATED : July 24, 2024
  • हरियाणा में 25 व 26 जुलाई को कहीं कहीं हल्की बारिश
  • 27 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Forecast : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा दक्षिण से अब सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बढ़ने से अरब सागर की तरफ से मानसूनी हवाएं आने से मानसून में सक्रियता बढ़ने जा रही है जो अगले दो दिनों में पंजाब के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बंगाल की खाड़ी की तरफ से भी मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना है।

जिससे हरियाणा राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बन रही है। हरियाणा राज्य में 25 व 26 जुलाई को कहीं कहीं हल्की बारिश परंतु 27 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : NHM Employees Protest : हरियाणा में एचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

यह भी पढ़ें : Cleanliness Fortnight In Panipat : मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत के शिमला मौलाना में किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ