होम / Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar विजेता बच्चों से बातचीत कर काफी अच्छा लगा : पीएम

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar विजेता बच्चों से बातचीत कर काफी अच्छा लगा : पीएम

• LAST UPDATED : January 24, 2022

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) विजेताओं के साथ बात की। इस दौरा प्रधानमंत्री ने सभी बाल विजेताओं के अकाउंट में एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी हस्तांतरित किया। पीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे आप सभी विजेता बच्चों के साथ बातचीत करते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा है। कला, संस्कृति से लेकर वीरता, शिक्षा से लेकर शोध, समाज सेवा और खेल जैसे अनेक क्षेत्रों में आपकी असाधारण उपलब्धियों के लिए आपको अवॉर्ड मिले हैं।

बड़ी स्पर्धा के बाद आपको ये अवॉर्ड मिला (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar)

प्रधानमंत्री ने कहा कि नौजवान साथियों, आपको अवॉर्ड एक बहुत बड़ी स्पर्धा के बाद आपको मिले हैं, देश के हर कोने-कोने से बच्चे आगे आए, जिसमें से आप सभी का नंबर लगा है। यानि अवॉर्ड पाने वालों की संख्या भले ही कम है, लेकिन इस प्रकार से होनहार बालकों की संख्या हमारे देश में अपरम्पार है।

साहिबजादों के बलिदान को Prime Minister ने सराहा

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमारे भारत का एक और उदाहरण है- गुरु गोबिंद सिंह के बेटों का शौर्य और बलिदान। साहिबजादों ने जब असीम वीरता के साथ बलिदान दिया था, तब उनकी उम्र बहुत कम थी। भारत की संस्कृति, सभ्यता, आस्था और धर्म के लिए उनका बलिदान अतुलनीय है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के तप और त्याग का फल हम सभी को नसीब हुआ है। वहीं पीएम ने बच्चों को कहा कि अपेक्षाओं से आप दबाव में न आएं बल्कि उनसे प्रेरणा लें। pradhan mantri rashtriya bal puraskar awardees

Also Read : HP Snowfall Update ठंड बढ़ी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, यातायात ठप

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT