India News (इंडिया न्यूज), Pregnant Woman Dies : हरियाणा के जिला सोनीपत के खंदरई गांव के मोड़ पर एक कार गहरे खड्डे में जा गिरी, जिसमें सवार सात माह की गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उसका पति व चाची गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी पाथरी वाली माता के दर्शन करके लौट रहे थे। खंदरई गांव के मोड़ पर इनके हादसा गया। चीख पुकार सुन कर राहगीरों ने घायलों को कार से निकाला। गर्भवती महिला तभी बेहोश हो गई। कार में फंसे लोगों को बचाते हुए पांव में कांटे व शीशे भी लगे और वे भी जख्मी हो गए।
Pregnant Woman Dies : माता के दर्शन करने गए थे
जानकारी मुताबिक सोनीपत जिला के खानुपर कलां गांव निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह मंगलवार रात को करीब 11 बजे अपनी पत्नी ज्योति (27) व चाची सुशीला के साथ अपने चचेरे भाई सचिन की क्रेटा कार लेकर पाथरी वाली माता के दर्शन करने के लिए गया था। माता के दर्शन करने के बाद वह कार में वापस अपने गांव आ रहे थे।
कार अनियंत्रित होकर गड्ढ़ों में जा पलटी
दीपक ने बताया कि जब वे तीनों रात करीब 2 बजे सफीदों रोड पर खंदराई गांव के पास पहुंचे तो एक मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में गाड़ी आ रही थी। उसे बचाने की कोशिश में उसकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढ़ों में जा पलटी। इस हादसे में उन तीनों को गंभीर चोटें आई। वह राहगीरों की मदद से अपनी पत्नी ज्योति को अस्पताल लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। दीपक बताया उसकी पत्नी ज्योति सात माह की गर्भवती थी। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करके जांच शुरू की।