होम / गंदे पानी की सफाई मामले में प्रेग्नेंट महिला ने सीएम और पीएम को किया ट्वीट

गंदे पानी की सफाई मामले में प्रेग्नेंट महिला ने सीएम और पीएम को किया ट्वीट

• LAST UPDATED : March 19, 2021

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा

फरीदाबाद के वार्ड नंबर 5 और 6 में पिछले लंबे समय से सड़कों पर गंदा पानी जमा हुआ है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं, इसी के चलते वार्ड नंबर 5 की दीक्षा जोशी को जब कुछ नहीं सूझा तो इन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर नालियों की सफाई कराने की मांग की है।

फरीदाबाद के वार्ड नंबर 5 और 6 में गलियों में नाली और सीवर का गंदा पानी पिछले लंबे समय से भरा हुआ है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन और मौजूदा पार्षद से की लेकिन उसके बावजूद भी उनकी गली से गंदे पानी की निकासी ना होने के बाद,  दीक्षा जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर उनकी गली से गंदे पानी की निकासी कराने की मांग की है, इतना ही नहीं उन्होंने  ट्वीट में लिखा वह प्रेग्नेंट हैं, और डॉक्टर के पास जाने के समय उन्हें गली से गुजरने में भी डर लगता है,  दीक्षा जोशी ने ट्वीट कर मांग की है कि सरकार उनकी इस समस्या की ओर ध्यान दें और रोजाना होने वाली परेशानी से निजात दिलाने का काम करे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT