India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैक्टर 13-17 में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक भूमि पानीपत में 9 साल के बाद आगमन हो रहा है। यह हम सब के लिए व राज्य के लिए गौरव की बात है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में 5 सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए टीम तैयार की जाएगी। जिसमें एक टीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश प्रस्तुति के माध्यम से देगी। हरियाणा की संस्कृति से संबंधित भी लघु नाटिका का प्रदर्शन होगा। हरियाणा की संस्कृति से जुड़ी भी एक प्रस्तुति रहेगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित एक बेहतरीन प्रस्तुति प्रधानमंत्री के समक्ष होगी।
उन्होंने शिक्षा अधिकारी को स्कूली टीमें या स्टेज कलाकारों से संपर्क कर इस कार्य को बेहतरीन तरीके से करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पानी की व्यवस्था से संबंधित तैयारियां पूर्ण रखे। इस बार कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या 50 हजार से ज्यादा होगी। पानी की या अन्य किसी भी तरह की व्यवस्था में कमी नहीं रहनी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रोजाना सभा स्थल का विजिट करें व आयोजन स्थल पर मिट्टी डलवाकर उसे व्यवस्थित करें। उन्होंने साफ सफाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आगंतुकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग का क्षेत्र भी बढ़ाया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सभा स्थल के नजदीक 41 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। 1 हजार से ज्यादा परिवहन विभाग की बसों के लिए भी इस पार्किंग का उपयोग किया जाएगा। वीआईपी के लिए अलग से पार्किंग होगी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
CM Saini ने की समाधान शिविरों की समीक्षा, जानें आज तक कितनी शिकायतें आई, कितनी का हुआ समाधान
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…