होम / Haryana Municipal Elections : पांच निगमों में चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू, इस तारीख को होगा अंतिम प्रकाशन

Haryana Municipal Elections : पांच निगमों में चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू, इस तारीख को होगा अंतिम प्रकाशन

• LAST UPDATED : December 8, 2024
  • गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, अंबाला व सोनीपत में पहले हो सकते हैं चुनाव, छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Municipal Elections : हरियाणा सरकार नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुट गई है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच नगर निगमों अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर और सोनीपत में मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका के जवाब में भी बताया है कि चार जनवरी से पहले निगम का चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा, ऐसे में संभावना है कि चुनाव जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक हो सकते हैं।

Haryana Municipal Elections : कुछ निगमों में अभी वार्डबंदी का काम चल रहा

गुरुग्राम व फरीदाबाद निगम का कार्यकाल 2022 में खत्म हो चुका है। सोनीपत व अंबाला में मेयर का चुनाव होना है। मानेसर को नगर निगम बनाए जाने के बाद से चुनाव लंबित हैं। इन पांचों जगह सरकार सबसे पहले चुनाव करवा सकती हैं। वहीं, करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर और हिसार निगमों का कार्यकाल जनवरी में 2024 में खत्म हुआ है। कुछ निगमों में अभी वार्डबंदी का काम चल रहा है। ऐसे में सरकार इन निगमों में बाद में चुनाव करवा सकती है।

हरियाणा में 35 से ज्यादा निकायों के चुनाव पिछले चार साल से लंबित

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, नौ से 16 दिसंबर तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के ड्राफ्ट इन निगमों के वार्डों में वितरित होंगे। दावे व आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए 17 दिसंबर को निगमों की वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

27 दिसंबर तक पुनरीक्षण अधिकारी की ओर से दावे और आपत्तियां का निपटारा कर दिया जाएगा। तीन जनवरी तक सभी डीसी लोगों की अपील का निपटान करेंगे और छह जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। हाईकोर्ट से शिकंजा कसने के बाद तैयारी शुरू की। हरियाणा में 35 से ज्यादा निकायों के चुनाव पिछले चार साल से लंबित है।

Mohan Lal Badoli : ‘जनसंख्या बढ़ना कोई बोझ नहीं’…मोहन भागवत के ‘तीन बच्चों’ वाले बयान का बड़ौली ने किया समर्थन 

Deepender Hooda : किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर दीपेंद्र हुड्डा की कड़ी प्रतिक्रिया, सबको अनुमति..फिर किसानों को क्यों नहीं ?