India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Municipal Elections : हरियाणा सरकार नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुट गई है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच नगर निगमों अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर और सोनीपत में मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका के जवाब में भी बताया है कि चार जनवरी से पहले निगम का चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा, ऐसे में संभावना है कि चुनाव जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक हो सकते हैं।
गुरुग्राम व फरीदाबाद निगम का कार्यकाल 2022 में खत्म हो चुका है। सोनीपत व अंबाला में मेयर का चुनाव होना है। मानेसर को नगर निगम बनाए जाने के बाद से चुनाव लंबित हैं। इन पांचों जगह सरकार सबसे पहले चुनाव करवा सकती हैं। वहीं, करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर और हिसार निगमों का कार्यकाल जनवरी में 2024 में खत्म हुआ है। कुछ निगमों में अभी वार्डबंदी का काम चल रहा है। ऐसे में सरकार इन निगमों में बाद में चुनाव करवा सकती है।
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, नौ से 16 दिसंबर तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के ड्राफ्ट इन निगमों के वार्डों में वितरित होंगे। दावे व आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए 17 दिसंबर को निगमों की वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
27 दिसंबर तक पुनरीक्षण अधिकारी की ओर से दावे और आपत्तियां का निपटारा कर दिया जाएगा। तीन जनवरी तक सभी डीसी लोगों की अपील का निपटान करेंगे और छह जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। हाईकोर्ट से शिकंजा कसने के बाद तैयारी शुरू की। हरियाणा में 35 से ज्यादा निकायों के चुनाव पिछले चार साल से लंबित है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…