India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi’s Panipat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पूर्व सांसद संजय भाटिया और उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय के सभागार में बुधवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और एलआईसी के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की और व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता भी उपस्थित रही।
उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री के लिए विभिन्न अधिकृत पास जारी किए जाएंगे, जिसके माध्यम से कार्यक्रम में एंट्री होगी। कार्यक्रम स्थल और 28 ब्लॉक बनाए गए हैं। मीडिया के लिए मीडिया सेंटर और मीडिया गैलरी भी स्थापित की जा रही है। उन्होंने एलआईसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों से संबंधित होल्डिंग लगाना भी सुनिश्चित करें और मुख्यालय से आने वाले उच्च अधिकारियों की लिस्ट भी जिला प्रशासन को सौंप दें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को बेहतर बनाने के लिए एचसीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ विभिन्न ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे।
बैठक के बाद पूर्व सांसद संजय भाटिया ने एडीसी डॉक्टर पंकज कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभाग का अध्यक्षों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, एडीसी डॉक्टर पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल मलिक एसडीएम पानीपत ब्रह्म प्रकाश, एमडी शुगर मिल मनदीप कुमार,एसडीएम समालखा अमित कुमार सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
पानीपत में 9 दिसंबर को नो फ्लाई जोन घोषित करने के आदेश जिलाधीश वीरेंद्र कुमार दहिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आगामी 9 दिसंबर को पानीपत में प्रधानमंत्री के दौरे को दृष्टिगत 9 दिसंबर को नो फ्लाई जोन घोषित करने के आदेश दिए हैं। आदेशानुसार माननीय प्रधानमंत्री के दौरे के दृष्टिगत 9 दिसंबर को टेंपरेरी रेड जॉन रहेगा, जिसमें जहां-जहां प्रधानमंत्री की यात्रा रहेगी उसके 1 हजार मीटर की परिधि में किसी भी तरह के मानव रहित विमान, ड्रोन (यूएवी) के उड़ने पर पाबंदी रहेगी।
महावीर फोगाट बोले कांग्रेस की सरकार में खिलाड़ियों के काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Police : पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग की दो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…