इंडिया न्यूज, चंडीगढ़/पानीपत।
हिंद की चादर श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव पर पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर 24 अप्रैल को आयोजित राज्यस्तरीय महोत्सव में गुरु का लंगर अटूट चलेगा। इस लंगर सेवा में पानीपत व आसपास के जिलों से 50 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं सेवा देने के लिए आगे आई हैं। आयोजन कमेटी के सदस्य व करनाल के सांसद संजय भाटिया का कहना है कि अभी भी बहुत सी संस्थाएं गुरु के लंगर सेवा के लिए संपर्क कर रही हैं, इनकी व्यवस्था बनाने की भी पूरी-पूरी कोशिश की जाएगी। 400th Prakash Utsav of Shri Guru Tegh Bahadur ji in Panipat
संजय भाटिया ने बताया कि मुख्य पंडाल के दोनों ओर लंगर सेवा के लिए पंडाल बनाए गए हैं। एक पंडाल में एक साथ 10 हजार श्रद्धालु बैठकर लंगर छक सकते हैं।