India News Haryana (इंडिया न्यूज),Gurugram: प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा एक एक नया रास्ता निकाला गया था। बढ़ते प्रदूषण के कारण हरियाणा से लेकर दिल्ली तक के लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जब से इलेक्ट्रिक वाहनों ने भारत में एंट्री ली है तब से प्रदूषण से अच्छी खासी राहत मिली है। वहीँ अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए कई बड़े कदम उठाय जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली जयपुर हाईवे को ग्रीन एनर्जी हाईवे के तौर पर विकसित करने के लिए बड़े स्तर पर काम करने की तैयारीयां शुरू होंगी। आपको बता दें, दिल्ली,गुरुग्राम से जयपुर के बीच ई-वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल ( NHEV ) की तरफ से जल्द ही काम शुरू होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए आसानी करते हुए मानेसर में EV चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। ख़ास बात ये है कि इस चार्जिंग पॉइंट से एक दिन में 1500 गाड़ियां चार्ज होंगी। साथ ही PPP मॉडल पर भी काम किया जाएगा। राहत की खबर ये है कि ये स्टेशन इसी साल शुरू हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, चार्जिंग स्टेशन में लगभग 100 से अधिक पॉइंट होंगे। जिसमें 75 चार्जर एसी और 25 चार्जर डीसी होंगे। आपको बता दें ये सुविधा 24 घंटे सातों दिन मिलेगी।