India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: हरियाणा सरकार इस समय हरियाणा में विकास को लेकर लगातार कार्य कर रही है। विकास के लिए हरियाणा के मंत्रियों से लेकर विधायकों तक ने तेजी पकड़ ली है। इसके चलते अब हरियाणा के मुख्यमंत्री CM सैनी ने मंत्रियों को बड़ी खुशखबरी देने का फैसला लिया है। दरअसल, हरियाणा में मुख्यमंत्री के लिए जर्मनी से 80 करोड़ रुपये का हेलिकॉप्टर खरीदे जाने के बाद अब मंत्रियों के लिए लग्जरी गाड़ियां खरीदने की तैयारी चल रही हैं। इस बार उन्हें कौनसी गाड़ी मिलने वाली है इस बात को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें CM सैनी को ये फैसला इसलिए लेना पड़ा क्यूंकि काफी समय से मंत्री CM सैनी से इस चीज को लेकर मांग कर रहे हैं। कई मंत्रियों ने सरकार से मिली पुरानी गाड़ियों में कई कमियां गिनाई और नई करों की मांग की है। जिनमें फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वोल्वाे की गाड़ियां शामिल हैं। मंत्रियों की इच्छा को देखते हुए सरकार नई गाड़ियां खरीदने पर गंभीरता से विचार कर रही है। अब देखना ये है कि इस बार इन मंत्रियों को किन गाड़ियों में सफर करने का मौका मिलेगा।
सरकार भी चाहती है कि तीन से चार लाख किलोमीटर तक चल चुकी गाड़ियों को अब मंत्रियों के काफिले से निकाल दिया जाए। इनकी जगह नई लग्जरी कारें और एसयूवी को शामिल करा जाए इस चीज की योजना अब बनाई जा रही हैं। इससे पहले पिछली सरकार में मंत्रियों के लिए करीब तीन करोड़ रुपये में 11 फॉर्च्यूनर खरीदी गईं थीं। वर्तमान में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज के पास वाल्वो की कार है। मनोहर सरकार में विज जब गृह मंत्री थे तो इसी गाड़ी से चलते थे।