India News Haryana (इंडिया न्यूज),Bangladeshi in Haryana: भारत में बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। दरअसल ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से आकर भारत में रहते हैं और साथ ही यहाँ आकर अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार भी बनवाते हैं। इसे देखते हुए अब हरियाणा प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जी हाँ अब बस कुछ ही दिनों में हरियाणा से बांग्लादेशियों का सफाया हो जाएगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि अब प्रशासन की ओर से इसे लेकर एक जांच अभियान चलाया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर?
अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों को हरियाणा के रेवाड़ी से खदेड़ने की तैयारी अब शुरू हो गई है। दरअसल, पुलिस ने एक महीने का जांच अभियान चलाया है। इस समय जो लोग झुग्गी झौपड़ियों में रह रहे हैं उन लोगों की पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। ऐसे में एक्शन मोड में आते हुए जांच के लिए पुलिस की बड़ी टीम अचानक से झूगियों में पहुंची। पुलिस की टीम को देखते ही झुग्गियों में अफरा-तफरी मच गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा के रेवाड़ी में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान कर उन्हें यहां से निर्वासित करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश पर एक महीने के लिए जांच अभियान की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य जिले में बढ़ते अपराध ऒर नशाखोरी की तस्करी पर रोक लगाना है। इसी कड़ी में आज थाना मॉडल टाऊन प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल कंटेनर डिपो के नज़दीक बनी झुग्गी झौपड़ियों में जांच के लिए पंहुचा तो लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। जिनके रिहायशी प्रमाणपत्रों की बारीकी से जांच की गई और इसके लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।