होम / यमुनानगर में एक और माइनिंग जोन बनाने की तैयारी, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

यमुनानगर में एक और माइनिंग जोन बनाने की तैयारी, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

• LAST UPDATED : September 2, 2020

यमुनानगर/देवीदास शारदा

यमुनानगर में यमुना नदी के साथ लगते गांव लापरा को भी माइनिंग जोन बनाया जाएगा। नदी के साथ लगती काफी ऐसी जमीन है जिसे माइनिंग के लिए लीज पर दिया जा सकता है। इससे प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा।

प्रशासनिक अधिकारियों को देखना है कि इस जमीन पर किसी तरह का कोई झगड़ा या कोर्ट में कोई केस तो नहीं है.. जिला प्रशासन ने इसके लिए सिंचाई विभाग, माइनिंग विभाग, हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, ब्लॉक एवं पंचायत अधिकारी एवं तहसीलदार की पर आधारित कमेटी गठित की है।

उप मंडल अधिकारी दर्शन कुमार ने बताया कि माइनिंग लीज पर देने के लिए जमीन की स्टेटस रिपोर्ट सरकार को भेजी जानी है जिसके बाद सरकार फैसला करेगी.

यमुना नगर में यमुना नदी विभिन्न इलाकों से होकर गुजरती है. यमुना के आसपास अभी तक 32 माइनिंग जोन बनाए गए हैं. इनमें से कुछ जोन साढौरा और बिलासपुर में भी हैं। जिससे प्रदेश सरकार को हर साल करोड़ों रुपए की कमाई होती है।

पिछले साल इन माइनिंग जॉन से सरकार को लगभग 110 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। अब लापरा में भी माइनिंग जॉन शुरू होने से सरकार को इससे और ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी।