India News Haryana (इंडिया न्यूज), ‘Chalo Theatre’ Festival 2024 : पानीपत जिले के समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में सात दिवसीय चलो थियेटर महोत्सव के छठे दिन कहन कहानी कहन नाटक का मंचन हुआ। मुंशी प्रेमचंद की दो कहानियों को दो कहानियों शतरंज के खिलाड़ी और बड़े भाई साहब को मिलाकर तैयार की गई नाट्य प्रस्तुति है। रास कला मंच सफीदों के निदेशक रवि मोहन ने इस नाटक का निर्देशन किया। एनएसडी से जुड़े अभिनेताओं ने भी मंच पर प्रस्तुति दी।
पतनशील सामंतवाद का जीवंत चित्र प्रस्तुत करती है कहन कहानी कहन रचना। वाजिद अली शाह समय है। लखनऊ में लोग विलासिता में डूबे हैं। मिर्जा सज्जाद अली और मीर रौशन अली के चरित्रों द्वारा दिग्भ्रमित मानसिकता का चित्रण किया है। लखनऊ पर अंग्रेजी सेना का कब्जा हो गया। वाजिद अली शाह बंदी बना लिए गए। मीर और मिर्जा इससे परेशान नहीं होते किंतु शतरंज खेलते हुए एक दूसरे की जान ले लेते हैं।
प्रेमचंद की कहानियां हमेशा शिक्षाप्रद रही हैं। उन्होंने अपनी कहानियों के माध्यम से किसी न किसी समस्या पर प्रहार किया है। बड़े भाई साहब कहानी में बड़े भाई साहब अपने कर्तव्यों को संभालते हुए, अपने भाई के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं। चौदह साल के बच्चे द्वारा उठाया गया कदम छोटे भाई के उज्जवल भविष्य की नींव रखता है। यह कहानी सीख देती है कि मनुष्य उम्र से नहीं अपने किए गए कामों और कर्तव्यों से बड़ा होता है। कहन कहानी नाटक के दो हिस्सों में दर्शकों को तत्कालीन समाज में व्याप्त सामंतवाद पर गुस्सा आया तो बड़े भाई साहब को देखकर आंखें भी नम हुईं।
आज दरारें नाटक से समापन
मंगलवार, 19 नवंबर को दरारें नाटक के साथ चलो थियेटर महोत्सव का समापन होगा। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने बताया कि 13 नवंबर से सात दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ था। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की रेपर्टरी टीम ने पहली बार लगातार पांच दिन नाट्य प्रस्तुति दी। देश के प्रसिद्ध निर्देशिकों व अभिनेताओं ने मंच को जीवंत किया। संस्कृति मंत्रालय व हरियाणा कला परिषद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा भी मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…