India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Protest: किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। वहीँ अब किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ के किसान भवन में हरियाणा के खाप नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस कॉन्फ्रेंस के बाद सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश कुमार नें बताया की किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा मे 3 धरने चले थे । टटोली गांव मे 102 पंचायत इकत्रित हुई थी, हमारी 11 सदस्य कमेटी बनाई थी। इसके अलावा भी उन्होंने किसानों से जुड़ी अहम जानकारी दी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें चंडीगढ़ के किसान भवन में हरियाणा के खाप नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दहिया खाप, सतरोड़ खाप, कंडेला खाप, माजरा खाप, फोगाट खाप, दलाल खाप सहित कई खाप नेता मौजूद रहे। सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश कुमार नें बताया की 11 सदस्य कमेटी खनोरी बॉर्डर पर दलजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने गई थी, वहां उनकी तबियत ठीक नहीं लगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि परमात्मा से अपील करते हैँ की उनकी तबियत ठीक करें ।
इस दौरान खापो नें कहा की आपको शहीद मान लिया हैँ आप अनशन खोल ले, लेकिन उन्होंने कहा की जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो ऐसा रहेंगे वहीँ हरियाणा सरकार का विरोध करते हैँ, पहले कहते थे की ट्रेक्टर लेकर जा रहे हैँ, अब जब किसान पैदल जा रहे हैँ तो उनपर आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैँ। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठनों से निवेदन कर रहा हूँ 29 को बास गांव हिसार मे एक महापंचायत रखने जा रहे हैँ, उसमे भविष्य का फैसला किया जाएगा।