होम / Press Conference of Randeep Surjewala and Kiran Choudhary अनिल नागर की बर्खास्तगी के सहारे बड़े मगरमच्छों का बचाने में जुटी सरकार

Press Conference of Randeep Surjewala and Kiran Choudhary अनिल नागर की बर्खास्तगी के सहारे बड़े मगरमच्छों का बचाने में जुटी सरकार

BY: • LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Press Conference of Randeep Surjewala and Kiran Choudhary : 7 साल से नौकरियों में धांधली करने के बाद और एससीएस भर्ती घोटाले में पकड़े जाने के बाद सरकार पूरे मामले पर पर्दा डालने में लगी हुई है।

यह आरोप कांग्रेस महासचिव रणदीप सुर्जेवाला व किरण चौधरी ने पत्रकार वार्ता में लगाए। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे सफेदपोशों, एचपीएससी व एचएसएससी के चेयरमेन व सदस्यों को बचाने के लिए सरकार सौ तरह के हथकंडे अपना रही है।

हरियाणा के राज्यपाल द्वारा आरोपी अनिल नागर की बर्खास्तगी के आदेश से इस घोटाला दबाओ-असली घोटालेबाज बचाओ योजना का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है।

हरियाणा के युवाओं के भविष्य को बोली लगाकर दलालों के हाथ बेचने के कुकर्मों से भाजपा-जजपा सरकार नहीं बच सकती। अनिल नागर की बर्खास्तगी के बाद उठे महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देना होगा।

सुर्जेवाला ने कहा कि जब नौकरियों के पेपर व अन्य सारे रिकार्ड में फर्जीवाड़ा स्वीकार कर लिया तो फिर रिश्वतखोरी से लगाई नौकरियां कैंसल क्यों नहीं की जा रहीं।

स्टाफ नर्स, एएनएम की भर्तियां सरकार क्यों खारिज नहीं कर रही। इन बातों का जवाब सरकार को जनता को देना चाहिए। विजिलैंस विभाग द्वारा दी गई रिमांड दरख्वास्तों में जसबीर सिंह भलारा, मालिक, मेसर्स सेफडॉट ई-साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड व उसके कर्मचारी, विजय भलारा की स्पष्ट भूमिका होने के बावजूद आज तक न तो उन्हें जांच के लिए बुलाया गया, न गिरफ्तार किया गया और न ही सेफडाट ई-साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को रेड किया गया।

गवर्नर हरियाणा के 7 दिसंबर के आदेश में यह लिखा है कि अनिल नागर के खिलाफ जांच करना संभव नहीं। गवर्नर हरियाणा ने यह तथ्य एचपीएससी द्वारा दी गई सलाह के अनुरूप किया है। Press Conference of Randeep Surjewala and Kiran Choudhary

Read More : Haryana Sub Junior Badminton Championship 2021 : 54वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर से शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook